बिना तेल के बनाए, ये कमाल की पनीर भूर्जी

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

दोस्तों बिना तेल से बनी, ये पनीर भूर्जी काफी तेजी से वाइरल हो रही है । तो चलिए  देखते है । यह कैसे बनेगी ।

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

बिना तेल की पनीर भूर्जी बनाने के लिए ले दो टमाटर और 1 प्याज दोनों को बारीक काट ले ।

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

इसके बाद एक पैन ले, उसमे डाले 1/4 चम्मच जीरा, जीरा को अच्छे भून लेने के बाद इसमे डाले कटा हुआ प्याज और नमक  ।

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

इनको भून लेने के बाद इसमे डाले 1 चम्मच अदरक और लहसुन का पेस्ट , और साथ ही आधा कप पानी डाले। फिर इनको आराम से पका ले ।

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

फिर इसे पकाने के बाद इसमे हल्दी, लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर को डाले, इसके साथ ही इसमे आधा कप पानी फिर डाले । फिर इसे पका ले ।

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

जब ये सब पक जाए तब आप इसमे डालो टमाटर और थोड़ा सा नमक , साथ ही इसमे डाले 1 चम्मच भूर्जी मसाला और 2 कप पानी  ।

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

फिर इसके बाद कद्दूकस किया हुआ पनीर इसमे डाल देंगे, और साथ ही थोड़ा सा धनिया। फिर इन सब को अच्छे मिक्स कर के , पका लेंगे ।

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

फिर आपका बिना तेल की भूर्जी बनकर तैयार हो जाएगी। फिर इसे सर्व कर ले ।

credit: @ChefPrateeksKitchen 

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।