सर्दियों में बनाएं ये 7 टेस्टी और हेल्दी चिल्ला रेसिपी

बेसन का चिल्ला

Arrow

भिगोई हुई मूंग दाल और मसालों से बना, यह प्रोटीन से भरपूर चिल्ला हर उम्र के लिए परफेक्ट है। इसे अक्सर टमाटर की चटनी के साथ सर्व किया जाता है ।

मिक्स वेजिटेबल चिल्ला

मिक्स वेजिटेबल चिल्ला मे विभिन्न प्रकार की सब्जीया जैसे गाजर, पालक, शिमला मिर्च आदि को बारीक काटकर बेसन मे मिलाकर बनाया जाता है ।

बाजरे का चिल्ला

इस चीला को बाजरे के आटा, अजवाइन और थोड़े से मसालों से बनाया जाता है । बाजार सर्दियों मे आपके सर्दियों मे गर्म रखने मे मदद करता है ।

रागी चिल्ला

रागी (मंडुआ) के आटे से बना यह चिल्ला कैल्शियम और आयरन का अच्छा स्रोत है । इसे आप कद्दूकस की हुई मूली या दही के साथ खा सकते  है ।

आलू चिल्ला

इस चीला को कद्दूकस किए हुए आलू, मिर्च और धनिया से तैयार  किया जाता है । इसे आप दही या सॉस के साथ खा सकते है ।

मूंग दाल चिल्ला 

मूंग दाल को पीसकर बने इस चिल्ले में प्रोटीन भरपूर होता है। इसे आप दही के साथ सर्व कर सकते है ।

Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।