दोस्तों मेरी तरह बनाए ब्रेड से एकदम स्वादिष्ट और यूनीक नास्ता, एक बार खाते ही घर वाले रोज बनाने को कहेंगे ।

Arrow

दोस्तों मेरे इस रेसपी को बनाने के लिए 1/2 किलो आलू ले और उसे उबाल ले ।

Arrow

आलू को उबालने के बाद उसे अच्छे से मैश कर ले

Arrow

मैश करने के बाद आप इनमे डाले स्वाद नुसार नमक, हरी मिर्च , लाल मिर्च ,कुटा हुआ जीरा और हरा धनिया ।

Arrow

इन सब को डालने के बाद आप इसमे डाले 1/2 कप मक्के का आटा और 3 पीसा हुआ ब्रेड(तीनों ब्रेड को अच्छे से पीस ले )।

Arrow

फिर इन सब को अच्छे से मिक्स करके आटे की तरह गूथ ले । आप इसमे थोड़ा सा तेल लगा दे जिससे हाथ मे चिपके ना ।

Arrow

फिर आप इसे फैला ले ,और आयताकार शैप दे , फिर इसे त्रिकोड मे काट ले(ब्रेड की शैप मे ) ।

Arrow

फिर आप इसे तेल डाल दे , और हल्का गोल्डन और क्रंची होने तक तल ले ।

Arrow

आपका स्वादिष्ट नाश्ता हो गया तैयार ,फिर आप इसे सॉस के साथ अपनी फॅमिली को सर्व करे ।