झटपट बनने वाली पोहा की 7 कमाल की रेसिपीज,एक बार जरूर ट्राइ करे
image credit: pinterest
दोस्तों भारत मे पोहा नाश्ते के लिए फेमस व्यंजन है, यह बनाने में आसान, पौष्टिक और स्वाद से भरा होता है। इस 10 प्रकार के व्यंजन को जरूर ट्राइ करे ।
image credit: pinterest
कुरकुरा अंकुरित पोहा
इस नाश्ते को पोहा और विभिन्न प्रकार के अंकुरित अनाज को मिलाकर बनाया जाता है । यह स्वादिष्ट और काफी हेल्थी होता है ।
image credit: pinterest
पोहा पापड़
यह गुजरात का लोकप्रिय नाश्ता है । इसे पोहे , पापड़ , मुगफली और नमकीन मसालों को मिलाकर बनाया जाता है । इसे कई महीनों तक स्टोर भी कर सकते हो ।
image credit: pinterest
बनारसी स्टाइल चूड़ा मटर
यह बनारस का फेमस नाश्ता है, जिसे मटर, पोहे(चिवड़ा ) और मसालों से बनाया जाता है । इसे खासकर मकरसंक्रांति के समय ज्यादा बनाया जाता है ।
image credit: pinterest
पोहा क्रोक्वेट्स
इस तरह का नाश्ता पार्टी के लिए बिल्कुल सही है । यह ऊपर से क्रिस्पी और अंदर से नरम होता है । इसे आलू , पोहा , चीज़ और इटेलियन मसालों से बनाया जाता है ।
image credit: pinterest
चटपटा चिवड़ा
इस स्नैक को बनाना बेहद आसान है। इसे भुना हुआ पोहा, चना दाल, मूंगफली, तिल, सूखे नारियल के टुकड़े और चटपटा मसाला मिलाकर बनाया जाता है।
image credit: pinterest
मेथी ब्राउन पोहा बिरयानी
यह एक स्वादिष्ट और हेल्दी बिरयानी माना जाता है क्योंकि यह बिरयानी ब्राउन राइस और ब्राउन पोहा से बनाई जाती है। इसमें स्वीट कॉर्न के दाने भी मिलाए जाते हैं।
image credit: pinterest
पोहा समोसा रेसिपी
पोहा समोसा रेसिपी को बनाने का तरीका लगभग साधारण समोसे की तरह होता, अंतर बस इतना होता है की इसकी स्टफिंग पोहे के साथ मिक्स करके बनाई जाती है।
image credit: pinterest
रोज -रोज नए रेसपी आइडीया के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।
जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।