सुबह खाएं ये 5 तरह के सलाद, गर्मी भी कुछ बिगाड़ नहीं  पाएगी

image credit: pinterest

Arrow

दोस्तों इस चिलचिलाती गर्मी से  राहत पाने के लिए सलाद एक अच्छा विकल्प है, जो आपको इस गर्मी मे हाइड्रेटेड रखने मे मदद करता है ।

image credit: pinterest

तरबूज सलाद

तरबूज एक मौसमी फल है, जिसे जरूर खाना चाहिए । इसमे 90 % पानी होता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखने मे मदद करता है । सलाद बनाने के लिए तरबूज को छोटे पीस मे काटकर उसके ऊपर चिलगोजा, पुदीना और नींबू का रस डाल लें

image credit: pinterest

मिक्स फ्रूट सलाद

मिक्स फ्रूट सलाद बनाने के लिए सभी मौसमी फ्रूट को मिलाए जैसे - तरबूज, खरबूज, सेब, कीवी, पाइनएप्पल । फिर इनके ऊपर नट्स या सीड्स के साथ काला नमक को डाले ।

image credit: pinterest

कीवी-अनार सलाद

कीवी और अनार एक ऐसे फल है जो  पोषक तत्वों के भरपूर होते है । इसके सलाद को बनाने के लिए कीवी को छोटे टुकड़ों मे काट ले ,फिर इसके ऊपर अनार के दाने ,चीज़, पुदीना, संतरा और नींबू को डालकर खाए ।

image credit: pinterest

आम सलाद

गर्मियों मे आम के सलाद की बात ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता । इसे बनाने के लिए आम को क्यूब मे काटकर या छिलका बनाकर लाल मिर्च, नींबू का रस और नमक के साथ मिक्स करे ।

image credit: pinterest

जामुन सलाद

जामुन सलाद बनाने के लिए आम और खीरे को छीलकर छोटे छोटे टुकड़ों मे काट ले ,फिर जामुन के बीज को निकालकर इसमे डाले और  फिर नमक, नीबू और कटे हुए फल और सब्जीयो को डालकर मिक्स करे ।

image credit: pinterest

Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।