बची हुई रोटी से झटपट बनाएं ये चटपटी कमाल की रेसिपी
image credit: pinterest
Arrow
दोस्त अगर आप बची हुई रोटी से कोई कमाल की रेसपी बनाना चाहते है , तो एक बार इसे जरूर ट्राइ करे ।
image credit: pinterest
स्टेप 1
Arrow
इसके लिए 1 रोटी ले, फिर इसके ऊपर एक लाइन से चीज़ क्यूब रखे ।
image credit: pinterest
स्टेप
Arrow
इसके बाद इसे फोल्ड करके रोल कर ले ।
image credit: pinterest
स्टेप 3
Arrow
अब एक बाउल ले, फिर उसमे बटर,लहसुन पेस्ट,मिक्स हर्ब्स और हरी धनिया डाले फिर इसे अच्छे से मिक्स कर ले ।
image credit: pinterest
स्टेप 4
Arrow
अब रोटी को ट्रे पर रखो , फिर इसके ऊपर लहसुन और बटर के पेस्ट को लगाए ।
image credit: pinterest
स्टेप 5
Arrow
इसके बाद इसे 7-8 मिनट के लिए बेक करे । अब आपकी क्रिस्पी चीज़ी गार्लिक रोटी हो जाएगी रेडी ।
image credit: pinterest