कश्मीरी पनीर रेसिपी को टेस्ट करके आपके मुह से निकलेगा वाह

image credit: pinterest

200 ग्राम पनीर, लाल मिर्च पाउडर, सौफ पाउडर , हिंग ,लौंग ,गरम मसाला और तेल

image credit: pinterest

सामग्री -

सबसे पहले पनीर के कट करके तेल में अच्छे से फ्राई करेंगे.

image credit: pinterest

स्टेप 1 -

इसके बाद कड़ाई में तेल डालकर हिंग , लौंग और लाल मिर्च पाउडर को डालेगे .

image credit: pinterest

स्टेप 2  -

इसके बाद इसमें सौफ पाउडर को डालकर इसको अच्छे से मिक्स करेंगे.

image credit: pinterest

स्टेप 3  -

इसमें बाद इसमें थोडा सा गरम मसाला मिलाकर हम ग्रेवी तैयार करेंगे.

image credit: pinterest

स्टेप 4   -

इसके बाद इसमें फ्राई किया हुआ पनीर को ऐड करके 5 से 7 मं तक अच्छे से पकाएँगे .

image credit: pinterest

स्टेप 5   -

अब आपका स्वादिष्ट सा लाजवाब कश्मीरी पनीर बनकर तैयार हो गया. अब आप इसको सर्व कर सकते है .

image credit: pinterest

लास्ट स्टेप -