बाज़ार जाने की ज़रूरत नहीं! घर पर मिनटों में बनाएं स्वादिष्ट पनीर

image credit: pinterest

Arrow

पनीर एक बहुमुखी चीज़ है जिसका इस्तेमाल भारतीय खानों  में आम तौर पर किया जाता है। यह शाकाहारियों के लिए प्रोटीन का एक बेहतरीन स्रोत है

image credit: pinterest

Arrow

घर पर ताजा पनीर बनाने के लिए इन चीजों की जरूरत पड़ेगी - दूध (फुल-फैट): 1 लीटर नींबू का रस या सफेद सिरका: 2 बड़े चम्मच चीज़क्लोथ या मलमल का कपड़ा

image credit: pinterest

दूध गर्म करे

Arrow

दूध को एक भारी तले वाले बर्तन में डालें और मध्यम आंच पर गर्म करें। दूध को उबाल लें, ध्यान रखें कि वह जले नहीं।

image credit: pinterest

सिरका डाले

Arrow

दूध में उबाल आने के बाद, आंच को कम कर दें। धीरे-धीरे नींबू का रस या सिरका डालें, लगातार चलाते रहें। आप देखेंगे कि दूध फटने लगेगा और दही और मट्ठा में अलग हो जाएगा।

image credit: pinterest

फटे दूध को अलग करे

Arrow

आंच बंद कर दें और मिश्रण को 5 मिनट के लिए बैठने दें। अब फटे दूध को छन्नी से छान ले । नीबू का स्वाद हटाने के लिए फटे दूध को ठंडे पानी से धो ले ।

image credit: pinterest

मलमल के कपड़ों मे लपेटे

Arrow

धोने के बाद फटे हुए दूध को मलमल के कपड़ों मे बांधकर किसी भारी समान से दबा के रख दे , ताकि इसका पूरा पानी निकाल जाए ।

image credit: pinterest

आनंद ले

Arrow

मखमल को खोले और अपने ताजा पनीर का आनंद लें! आप इसे अपने पसंदीदा व्यंजनों में तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं या इसे एक एयरटाइट कंटेनर में रेफ्रिजरेटर में 3 दिनों तक स्टोर कर सकते

image credit: pinterest

Arrow

अपने जैसे लोगों से जुड़े व्हाट्सप्प ग्रुप मे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।