बचे हुए चावल से बनाए ये स्वादिष्ट डिश, उगलिया चाटते रह जाओगे

अक्सर होता है की घर मे चावल बच जाते है, उसे फेके ना, उसके जगह बनाए ये स्वादिष्ट डिश

पनीर फ्राईड राईस 

Arrow

दोस्तों बचे हुए चावल से आप पनीर फ्राइड राइस बना सकते है, जो काफी स्वादिष्ट होता है , इसे बनाने के लिए स्टेप फॉलो करे ।

पनीर फ्राईड राईस 

Arrow

इसको बनाने के लिए सबसे पहले आपको 1 कप ,चावल ,100 ग्राम पनीर ,बारीक़ कटा प्याज ,बारीक़ कटा गाजर ,टमाटर सास और बारीक़ कटा शिमला मिर्च चाहिए .

मसाले 

Arrow

मसाले- 1 स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट ,1/2 लाल मिर्च ,1/2 काली मिर्च पाउडर और 1 स्पून तेल और स्वादानुसार नमक चाहिए .

पनीर को तले 

सबसे पहले बाद एक कड़ाई में तेल डालकर पनीर को ब्राउन होने तक फ्राई करे। उसके बाद पनीर को निकाल ले

Arrow

इसके बाद उसी बचे हुए तेल मे अदरक लहसुन का पेस्ट डालकर उसे अच्छी तरह से भुने ।

अदरक लहसुन भुने 

Arrow

अब इसके बाद फ्राइड पनीर को डाले। उसके साथ ही बारीक कटे हुए सभी सब्जीओ को डाले ।

पनीर और सब्जीओ को डाले 

Arrow

अब इसमे उबले हुए चावल को डाले , उसे अच्छी तरह से मिक्स करे । फिर 5 मिनट के लिए पकाये ।

चावल मिक्स करे 

Arrow

फिर 5 मिनट बाद आपका पनीर फ्राइड राइस बनकर विलकुल तैयार हो जाएगा , फिर क्या लुप्त उठाए ।