अगर आप ऐसा स्नैक्स खाना चाहते हो  जो झटपट बन जाए और खाने मे लज़ीज़ हो, तो आपके लिए पनीर विलकुल सही ऑप्शन है।  ,इसलिए हम लेकर आए है पनीर से बने ये  5  स्वादिष्ट स्नैक्स ।

पनीर पकोड़ा - पनीर को मसालेदार बेसन मे लपेट कर ,उसे डीप  फ्राई करने से बनता है । अगर आप के पास कम समय है तो ये आप के लिए एक परफेक्ट स्नैक्स है ।

क्लासिक पनीर पकोड़ा 

अगर आप को पनीर और चीज़ दोनों का मज़ा एक साथ चाहिए तो ये यमी और स्वादिष्ट स्नैक्स आप के लिए है ।

चीजी पनीर ब्रेड रोल 

कम समय में स्वादिष्ट स्नैक चाहिए? पनीर गोल्डन फ्राई बनाएं! सिर्फ 15 मिनट में तैयार, यह किसी भी चटनी के साथ परफेक्ट!

पनीर गोल्डन फ्राई

अगर आप को ऐसा स्नैक्स चाहिए जो बाहर से कुरकुरा  और अंदर से नरम हो तो आप ट्राइ कर सकते है  हम सब का पसंदीदा पनीर गोल्डन फ्राई स्नैक्स

पनीर पॉप कॉर्न

अगर आप को कोई मसालेदार स्नैक्स चाहिए, जो वेज हो और साथ ही साउथ इंडियन हो। तो  ये पनीर 65 स्नैक्स आप के लिए विलकुल परफेक्ट है ।

पनीर 65

ऐसे रेसपी के लिए क्लिक करे