चावल से बनाएं ये 5 सबसे स्वादिष्ट मिठाईयाँ, खाने के बाद निराश नहीं होंगे

image credit: pinterest

खीर

Arrow

खीर चावल से बनने वाला एक कॉमन मिठाई है, जो पूरे भारत मे बहुत प्रसिद्ध है , इसे चवाल, चीनी और मेवों से बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

पायसम

Arrow

यह एक दक्षिण भारतीय डिश है , जो खीर से मिलता जुलता है । इसे चावल, दूध , गुड और मेवों से बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

पतीशप्ता

Arrow

यह बंगाल की पारंपरित मिठाई है इसे चावल के आटे, नारियल , गुड से बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

चावल बर्फ़ी

Arrow

इस मिठाई को चावल,दूध, चीनी, घी से बनाया जाता है ।यह खाने मे बहुत ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है । इसे जरूर ट्राइ करे

image credit: pinterest

पुट्टू

Arrow

इसे बनाने के लिए उबले हुए चावल के केक में कसा हुआ नारियल मिलाया जाता है जिसे अक्सर मीठे नारियल के दूध के साथ परोसा जाता है

image credit: pinterest