10 सब्जियां जो प्रोटीन के मामले मे अंडे को दे रही है मात ।

information source: firstpost.com

ब्रोकोली(हरा गोभी )

ब्रोकोली मे ज्यादा मात्रा मे प्रोटीन और कम मात्रा मे फैट पाया जाता है ,  इसलिए यह अंडे का काफी अच्छा विकल्प है। प्रोटीन के अलावा यह  विटामिन और मिनेरल्स से भरा होता है ।

image credit: pinterest

मटर

मटर मे काफी ज्यादा मात्रा मे प्रोटीन और फ़ाइबर पाया जाता है , वही इसमे फैट और कलेस्टरल की मात्रा काफी कम होता है ।

image credit: pinterest

केल

सब्जियों की रानी कहे जाने वाली है यह सब्जी, पोषक तत्वों का एक पावरहाउस है। इसमे कार्बोहाइड्रेट्स,फ़ाइबर, प्रोटीन,आयरन,वसा कैल्सियम जैसे बहुत सारे पोषक तत्व पाए जाता है ।

image credit: pinterest

मकई (स्वीट कॉर्न)

मकई मे प्रोटीन के साथ-साथ विटामिन B1,विटामिन c और B6 भरपुर मात्रा मे पाया जाता है । इसे रोज खाने से आप अपनी प्रोटीन की आवश्यकता की पूर्ति कर सकती है ।

image credit: pinterest

फूल गोभी

वेजिटेबल्स प्रोटीन की बात हो और उसमे फूल गोभी ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। यह प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, विटामिन 'ए', 'सी' जैसे पोषक तत्व भरा होता है

image credit: pinterest

पालक

पालक मे आयरन के अलावा भरपूर मात्रा मे प्रोटीन पाया जाता है , इसके अलावा इसमे विटामिन A,K और C पय जाता है ।

image credit: pinterest

मसरूम

मशरूम विटामिन और प्रोटीन से भरा होता है , इसके अंदर किसी भी रेसपी का स्वाद बढ़ाने की अपार छमता होती है ।

image credit: pinterest

एवोकैडो

इसके फ़ायदों के कारण यह भारत मे काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है । इसमे काफी ज्यादा मात्र मे प्रोटीन, फ़ाइबर और पटैसीअम पाया जाता है ।

image credit: pinterest

मूंगफली

मूंगफली को हमेशा अनदेखा किया जाता है , लेकिन बता दे इसमे लगभग चिकन जितना प्रोटीन पाया जाता है ।

image credit: pinterest

Arrow

रहस्यमयी मसालों के टिप्स और ट्रिक के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।