Vrat ki Aloo tikki :नवरात्री ब्रत में एक ही डिश खाकर बोर हो गये, तो ट्राई करे आलू टिक्की चाट की मजेदार रेसिपी

Vrat ki Aloo tikki chaat Recipe In Hindi :दोस्तों जैसा की आप लोग जान रहे है की नवरात्रि में भक्तों के उपवास चल रहे हैं. व्रत के समय में कुछ रेसिपीज भी लोग अक्सर ट्राई करते रहते हैं और एक ही रेसिपी खाकर बोर हो जाते हैं. तो अगर आप वही डेली फल -फूल और जीरा आलू खाकर बोर हो चुके हैं तो हमारी इस फलाहारी आलू टिक्की की रेसिपी बनाकर जरुर खाएं. यह आपको बहुत पसंद आने वाला है अगर आपको भी आलू टिक्की चाट खाना बहुत पसंद है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

ब्रत के लिए आलू टिक्की चाट बनाने के लिए सामग्री –

आलू टिक्की के लिए:

  • आलू – 4 कच्चे (छिले और ग्रेट किए हुए)
  • सिंघाड़े का आटा – 2-4 चम्मच (आवश्यकतानुसार बाइंडिंग के लिए)
  • सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
  • मूंगफली का तेल – तलने के लिए

हरी चटनी के लिए:

  • हरी मिर्च – 2-3
  • अदरक – 1 छोटा टुकड़ा
  • धनिया पत्ता – 1/2 कप
  • सेंधा नमक – स्वाद अनुसार
  • दही – 2 चम्मच

टिक्की चाट के लिए:

  • हरी चटनी – पहले से तैयार
  • दही – 1 कप (फेटा हुआ, जिसमें चीनी और नमक मिलाया हो)
  • भुना हुआ जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • हरा धनिया – बारीक कटा हुआ (सजावट के लिए)
  • अनार के दाने – सजावट के लिए

आलू को रेडी करे

Vrat ki Aloo tikki

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 4 कच्चे आलू को ले .फिर इसको आप अच्छे से छिल ले, छिलने के बाद आप इसको अच्छे से धो ले .फिर इसको ग्रेटर की मदद से ग्रेड कर ले . ग्रेड करने के बाद आप इसको एक कटोरे में पानी लेकर इसको अच्छी तरह से धो ले ताकि इसका सारा स्टार्च निकल जाये .स्टार्च निकलने से आलू का टिक्की काफी क्रिस्पी बनेगा .

आटा मिक्स करे

Vrat ki Aloo tikki

इसके बाद आप इसमें 2 स्पून सिंघाडा का आटा को डाल दे क्युकि हम इसे ब्रत के लिए बना रहे है .फिर इसमें आप स्वाद के अनुसार सेधा नमक को डाल दे और इन सबको आपस में अच्छे से मिक्स कर ले .अगर आपके आलू की बाइंडिंग अच्छे से नही हो पा रहा है तो आप इसमें 2 स्पून और सिंघाड़ा का आटा मिक्स कर दे .

टिक्की बनाये

Vrat ki Aloo tikki

इसके बाद आप थोडा थोडा आलू का मिक्चर हाथो में लेकर इसको चिपटे आकर में टिक्की के जैसा बनाकर तैयार कर ले इसी तरह से आप सभी टिक्की को बनाकर तैयार कर ले .

चटनी बनाये

Vrat ki Aloo tikki

इसके बाद आप हरी चटनी बना ले इसके लिए आप एक मिक्सर जार को ले और इसमें आप 2 से 3 हरी मिर्च ,अदरक ,धनिया पत्ता ,स्वाद के अनुसार सेधा नमक ,2 स्पून दही को डालकर इसको महीन पिस ले .इसमें आप बिना पानी का यूज़ किये ही चटनी बनांये .

फ्राई करे

Vrat ki Aloo tikki

इसके बाद आप एक तवा को ले और इसको गैस पर रखकर गर्म करे .तवा गर्म हो जाने के बाद आप इसमें मूंगफली का तेल डाल दे .फिर जैसे तेल गर्म हो जाता है आप इसमें एक एक टिक्की को डालकर इसको अच्छे से फ्राई करे .इसको आप मीडियम आच पर ही फ्राई करे .जब यह एक साइड से पक जाये तो आप इसको दूसरी साइड से पलट कर अच्छे से पका ले .

टिक्की चाट बनाये

Vrat ki Aloo tikki

इसके बाद आप एक प्लेट को ले और इसमें आप इस आलू एक टिक्की को रख दे .फिर इसके उपर आप दही को डाल दे .दही डालने से पहले आप दही में चीनी और नमक डालकर इसको अच्छे से फेट ले .फिर दही डालने के बाद आप इसके उपतर हरी चटनी ,थोडा सा सेधा नमक ,भुना हुआ जीरा लाल मिर्च पाउडर ,कुछ आनार के दाने,बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया को डाल दे .

सर्व करे

Vrat ki Aloo tikki

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट ,चटपता और क्रिस्पी आलू टिक्की चाट बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है.

टिप्स –

  • आप इसमें सिंघाडा का आटा ,कुट्टू का आटा या फिर आप ब्रत में जो भी यूज़ करते है उसका यूज़ कर सकते है.
  • इसको आप मूंगफली के तेल या फिर घी में भी फ्री कर सकते है.
  • चटनी बनाते समय आप इसमें खट्टी दही का यूज़ करे .

इसे भी पढ़े ;-Cheese Bread Vada: मिनटों में बनाये बच्चो का फेवरेट चीज वाडा ब्रेड, यहाँ देखे पूरी रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे