Rice Papad Recipe: न बेलने की झंझट, न धूप में सुखाने का टेंशन, घर पर बनाएं स्वादिष्ट चावल पापड़

Rice Papad Recipe in hindi: दोस्तों हम सब को पापड़ बहुत पसंद होते है , खासकर चावल से बने पापड़ । ये बहुत कुरकुरे और स्वादिष्ट होते है । अगर आप को भी चवाल से बने पापड़ पसंद है तो आज के बाद आपको इसे मार्केट से खरीदने की जरूरत नहीं है । क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप बहुत आसानी से इसे अपने घर पर बना सकते है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Rice papad recipe in hindi

दोस्तों जो रेसपी मैं शेयर करने जा रही हु , इसे बनाने के लिए न किसी सोडा की जरूरत पड़ेंगी और न ही इसे धूप मे सुखाने की जरूरत पड़ेगी । इसके साथ ही आपको इसे बेलने की भी जरूर नहीं पड़ेगी । इस तरह से बनाने से यह बहुत ही कुरकुरी और स्वादिष्ट बनेगी , तो चलिए शुरू करते है ।

सामग्री:

  1. चावल – 250 ग्राम (खीर और खिचड़ी के लिए उपयोग होने वाला कच्चा चावल)
  2. पानी
  3. नमक – 1/2 चम्मच
  4. चिली फ्लेक्स / कुटी मिर्च – 1/2 चम्मच
  5. तेल – प्लेट में लगाने और पापड़ तलने के लिए

विधि

चावल का चयन

Indian rice papad recipe in hindi
– Indian rice papad recipe in hindi

दोस्तों राइस पापड़ रेसपी बनाने के लिए सबसे पहले 250 ग्राम चावल को ले । पापड़ बनाने के लिए आप पक्के वाला चावल और बासमती चावल ना ले । कच्चे चवाल को ले जो खीर और खिचड़ी मे प्रयोग कीये जाते है ।

फिर इसे अच्छे से धो कर भिगो दे । ध्यान दे इसे दो दिन और दो रात तक भिगो कर रखना है और हर 12 घंटे मे इसका पानी बदल दे । जब 48 घंटे हो जाए तो फिर से इसे अच्छे से धो ले ।

चावल को पिसे

Indian rice papad recipe in hindi

48 घंटे बाद चावल को अच्छे से धो लेने के बाद इसे पिसे । इसके लिए सबसे पहले मिक्सी मे चवाल को डालकर थोड़ा सा पानी डाले । याद रहे पानी उतना ही डालना है जितना इसे अच्छे पीसने के लिए जरूरी है ।

फिर इसे बारीक पीस ले, ताकि इसमे किसी प्रकार के दाने ना हो । पीसने के बाद छननी की मदद से इसे छान ले । एक कप चावल मे पौना कप पानी से ज्यादा से ज्यादा न डाले ।

चावल के पेस्ट को न ज्यादा पतला रखना है और न ज्यादा मोटा, इसकी मोटाई इतना रहे की जब आप इसमे चम्मच डालो तो उसपे इसकी कोटींग की लेयर चढ़ जाए ।

मसाले डाले

चावल का घोल बना लेने के बाद , इसमे मसालों को डाले । इसके लिए इंसमे 1/2 चम्मच नमक ,और 1/2 चम्मच चिली फ्लेक्स / कुटी मिर्च डाले , फिर इसे अच्छे से मिक्स करे ।

पापड़ बनाए

Indian rice papad recipe in hindi

पापड़ बनाने के लिए सबसे पहले 2-3 प्लेट ले, अपने जरूरत के हिसाब से । प्लेट बिल्कुल सीधा और गोल होना चाहिए । फिर इसके तले मे थोड़ा तेल लगाए , ताकि चावल का घोल आसानी से पूरे प्लेट मे फैल जाए ।

फिर 1/2 चम्मच चावल का पेस्ट लेकर प्लेट मे डालकर चारों तरफ फैला ले ।

पापड़ को सुखाए

पेस्ट को प्लेट मे फैलाने के बाद इसे सुखाए । इसके लिए गैस के ऊपर पानी रखकर इसे खौला ले । याद रहे भगोना का आकार इतना बड़ा हो ताकि प्लेट इसके ऊपर आ जाए । फिर प्लेट को भगोने के ऊपर रखकर इसे 2 मिनट के लिए ढक कर पका ले ।

Indian rice papad recipe in hindi

2 मिनट के बाद प्लेट को निकालकर नीचे रखे ले , और ठंडा होने दे । फिर चाकू की मदद से किनारों पर छुड़ा कर इसे हाथों की मदद से प्लेट से निकाल ले । याद रहे किनारों पर आपकी उगलिया रहनी चाहिए ताकि किनारों से ये अच्छी तरह से छूटता चला जाए ।

Indian rice papad recipe in hindi

फिर इसे सुखाने के लिए एक पॉलिथीन बिछाकर उसके ऊपर डाल दे और इसे 24 घंटे पंखे के नीचे सुखने दे । 24 घंटे बाद आप देखेंगे की आपका पापड़ अच्छी तरह से सुख जाएगा ।

Indian rice papad recipe in hindi

पापड़ को तले

अच्छी तरह से पापड़ के सुख जाने के बाद, इसे तले । इसके लिए एक पैन मे तेल डालकर अच्छे गर्म करे । याद रहे तेल एकदम गर्म हो जाए तभी डाले । फिर पापड़ को तेल मे डालकर हल्का सा दबाते हुए तल ले ।

फिर आपका कुरकुरा और स्वादिष्ट पापड़ हो जाएगा तैयार । जिसका लुप्त आप अपने फॅमिली के साथ उठा सकते है ।

Indian rice papad recipe in hindi
– Indian rice papad recipe in hindi

टिप्स

  • चावल भिगोने के बाद हर 12 घंटे बाद पानी जरूर बदले ।
  • जब चावल को आप पिसे घोल पतला ना हो , इसके लिए पानी नापकर डाले ।
  • जब आप पापड़ को पकाये तो पानी मे उबाल आता रहे और भाप बनती रहे ।
  • पापड़ को केवल 2 मिनट के लिए ही पकाये ।
  • तलते समय ध्यान रहे तेल तेज गर्म हो

इसे भी पढे : Easy Aloo Nashta: सिर्फ आलू से 5 मिनट में बनाएं नया और लाजवाब नाश्ता, जिसे खाकर आप फ्रेंच फ्राइज, कचोरी और पकौड़ी सब भूल जाएंगे!


कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे