Momos Paratha: मोमोज खाकर ऊब गए हो ? तो अब बनाओ मोमोज पराठा, मोमोज लवर के लिए परफेक्ट रेसपी है

Momos Paratha Nasta Recipe In Hindi :हेल्लो दोस्तों आज के हमारे इस नये रेसिपी में आपका स्वागत है । आज मैं आपके लिए एक ऐसी रेसिपी लेकर आई हु जो आपने आज से पहले कभी नहीं खाई नहीं होगी । अगर आप मोमोज को पसंद करते है तो आप एक बार इस मोमोस पराठे को जरुर ट्राई करे। इसे खाने के बाद आप मोमोज को जरूर भूल जाओगे। ऐसे देखा जाए तो मोमोज अनहेल्दी फास्टफूड है लेकिन आज का हमरा यह पराठा स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए फायदेमंद है क्योंकि इसमें हरी सब्जिया और गेहू के आटे का इस्तमाल किया गया है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर छोटी मोटी भूख हो या फिर बच्चो के लिए टिफिन तैयार करना है तो यह पराठा बेस्ट विकल्प है या फिर सुबह शाम के नाश्ते के समय कुछ अच्छा पकाना है तो आप हमारे इस रेसिपी को ट्राई कर सकते है। इसको बनाने के लिए आप हमारे इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

पराठे बनाने के लिए सामग्री –

स्टाफिंग के लिए सामग्री:

  • गाजर – 1 (दरदरा पिसी हुई)
  • पत्तागोभी – 1 कप (बारीक कटी हुई)
  • प्याज – 1 (बारीक कटी हुई)
  • नमक – 1 स्पून
  • चिली फ्लेक्स – 1 स्पून
  • अदरक – 1 स्पून (बारीक कटा हुआ)
  • सेजवान चटनी – 2 स्पून
  • चिली सॉस – 1 स्पून
  • सोया सॉस – 1 स्पून
  • मंचूरियन मसाला – 1 स्पून
  • सूजी – 1/4 कप
  • हरा धनिया – 2 स्पून (बारीक कटा हुआ)

गेहूं के आटे के लिए सामग्री:

  • गेहूं का आटा – 2 कप
  • काली मिर्च पाउडर – 1 स्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • कसूरी मेथी – 1 स्पून
  • तेल – 2 स्पून
  • पानी – आवश्यकतानुसार (आटा गूंथने के लिए)

चटनी के लिए सामग्री:

  • हरा धनिया – 1 कप (बारीक कटा हुआ)
  • हरी मिर्च – 2
  • अदरक का टुकड़ा – 1 छोटा
  • प्याज – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • नमक – स्वादानुसार
  • दही – 1/4 कप (चटनी में डालने के लिए)
  • दही – 1 कप (चटनी को मिक्स करने के लिए)

पराठा बेलने के लिए सामग्री:

  • हरा धनिया – थोड़ी मात्रा (बेलने के लिए)
  • सफेद तिल – थोड़ी मात्रा (बेलने के लिए)
  • सूखा आटा – बेलने के लिए
  • देशी घी – सिकाई के लिए

विधि :

स्टाफिंग तैयार करे

Momos Paratha

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है । इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप एक मिक्सर जार को ले और फिर इसमें आप गाजर को डाल दे फिर इसको आप दरदरा पिस ले । पीसने के बाद आप इसे एक कटोरे में निकाल ले ।

इसके बाद आप इसमें बरीक कटा हुआ पत्तागोभी , 1 प्याज को बारीक़ कट करके डाल दे . और इसके साथ आप इसमें 1 स्पून नमक , 1 स्पून चिली फ्लेक्स , 1 स्पून बारीक़ कटा हुआ अदरक , 2 स्पून सेजवान चटनी , 1 स्पून चिली सास , 1 स्पून सोया सास और इसमें आप इसमें मंचूरियन मसाला को डाल दे .और फिर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे .

स्टाफिंग में सूजी ऐड करे

Momos Paratha

इसके बाद आप इसके पानी को खत्म करने के लिए इसमें 1/4 कप सूजी को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर ले . और इसके साथ आप इसमें बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया को डाल दे , फिर इसको भी अच्छे से मिक्स कर दे . फिर इसको 10 मिनट के लिए छोड़ दे .

गेहू का आटा तैयार करे

Momos Paratha

इसके बाद आप 2 कप गेहू के आटे को ले , और फिर इसमें 1 स्पून काली मिर्च पाउडर , स्वाद के अनुसार नमक , 1 स्पून कसूरी मेथी ,2 स्पून तेल को डाल दे . और इसको मिक्स करने के बाद आप इसमें थोडा थोडा पानी डालकर इसका डो तैयार कर ले . और इसको भी आप 10 मिनट के लिए छोड़ दे .

चटनी तैयार करे

Momos Paratha

इसके बाद आप एक मिक्सर जार को ले , और इसमें आप बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया , 2 हरी मिर्च , एक छोटा अदरक का टुकड़ा , 1 प्याज और थोडा सा नमक डालकर इसको दरदरा पिस ले . और इसमें आप 1/4 कप दही को डाल दे और फिर इसका पेस्ट बना ले .

इसके बाद आप 1 कप दही को ले और फिर इस चटनी को दही में डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर ले .

आटे को बेल ले

Momos Paratha

इसके बाद आप एक आटे को ले और फिर इसको लोई में कट कर ले , इसके बाद आप थोडा सा हरा धनिया , थोडा सा सफेद तिल को ले और इसको आप लोई पर अच्छे से चिपका दे . और फिर थोडा सा सुखा आटा लगाकर इसको बेल ले .

रोटी पर स्टाफिंग को रखे

Momos Paratha

इसके बाद आप रोटी के बिच में स्टाफिंग को डाल दे . फिर इसको आप तिकोना सेप में स्टाफिंग को रख दे . फिर रोटी के किनारे आप पानी को लगा दे , और फिर इसको किनारों से मोड़ ले . इसके बाद आप इसके उपर थोडा सा सुखा आटा लगाकर बेल ले . इसी तरह से आप सभी पराठो को बनाकर तैयार कर ले .

पराठे की सिकाई करे

Momos Paratha

इसके बाद आप एक तवा को ले और फिर जब तवा गर्म हो जाये तो आप इसके उपर पराठे को रख दे और फिर इसके उपर आप देशी धी लगाकर सिकाई कर ले . इस तरह से आप सभी पराठों को अच्छे से सिकाई कर कर ले .

सर्व करे

Momos Paratha

इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा पराठे बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है , इसको आप अपने द्वारा बनाये गए चटनी के साथ एन्जॉय कर सकते है .

टिप्स –

  • स्टाफिंग को बनाते समय यह ध्यान दे की आपका स्टाफिंग गिला न रहे इसको भरभरा बनाने के लिए आप इसमें सूजी को मिला दे .
  • आप स्टाफिंग में अच्छे टेस्ट के लिए इसमें मंचूरियन मसाला डाल दे यदि मंचुरियन मसाला नहीं है तो आप इसमें गरम मसाला भी डाल सकते है .
  • पराठे की सिकाई के लिए आप देशी घी या तेल का भी इस्तमाल कर सकते है .

इसे भी पढ़े :-Aloo Pizza Easy Recipe: झटपट कच्चे आलू से बनाएं पिज्जा नाश्ता, अब बच्चों के लिए टिफिन और नाश्ता होगा मिनटों में तैयार

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे