Methi Paratha Recipe: सर्दियों में बनाएं हेल्दी और टेस्टी मेथी पराठा, जानें आसान रेसिपी और खास टिप्स

Methi Paratha Recipe: दोस्तों अगर आप को नाश्ते मे पराठे खाना पसंद है, और इन सर्दियों मे अपने पराठे को और हेल्थी बनाना चाहते है, तो आज की यह रेसपी आपके लिए है । आज हम बनाने जा रहे है स्वाद और हेल्थ से भरपूर मेथी पराठा । मेथी की ताजी हरी पत्तियों और आटे से बने इस पराठे को स्वाद और हेल्थ का बेस्ट कॉम्बिनेशन माना जाता है । तो सर्दियों मे अपने पराठे मे लाए बदलाव और बनाए ये मेथी के पराठे ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

मेथी के हरे पत्ते खाने के बहुत सारे फायदे है, हेल्थसाइट के मुताबिक मेथी के हरे पत्तों के सेवन से आपके शरीर मे ब्लड शुगर की मात्रा कंट्रोल रहती है, मेथी का सेवन शरीर में बैड कोलेस्ट्राल को कम करता है। इसके अलावा ये बाल और पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद होता है ।

सामग्री

  • मेथी की पत्तियां – 200 ग्राम
  • आटा (गेहूं का) – 2 कप
  • बेसन – 2 चम्मच
  • सफेद तिल – 1 चम्मच
  • अजवाइन – 1 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • हल्दी पाउडर – 1/3 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार (1 चम्मच)
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच (डो में) + सेकने के लिए
  • दही (खट्टी) – 1/4 कप
  • हरा धनिया – 1/4 कप (बारीक कटा हुआ)
  • लहसुन की कलियां – 5-6 (पेस्ट)
  • हरी मिर्च – 2 (पेस्ट)
  • अदरक – 1 इंच टुकड़ा (पेस्ट)
  • घी या तेल – पराठे सेकने के लिए
  • पानी –

विधि

पत्तियों को तैयार करे

Methi Paratha Recipe

मेथी का थेपला या मेथी का पराठा बनाने के लिए सबसे पहले 200 ग्राम मेथी ले, फिर मेथी के डंडियों को निकाल ले, और सिर्फ पत्तियों को रहने दे । इसके बाद मेथी को पानी से अच्छे से धो ले और फिर इसे बारीक काट ले ।

पेस्ट तैयार करे

Methi Paratha Recipe

अब आप 5-6 लहसुन की कलिया, 2 हरी मिर्च और 1 इंच अदरक के टुकड़े को लेकर क्रश कर ले, इसे आप मिक्सी मे भी पीस सकते है । इससे पराठे का और अच्छा आता है ।

डो बनाए

Methi Paratha Recipe

अब डो बनाने के लिए एक बर्तन मे 2 कप आटा ले, फिर इसमे 1 चम्मच अजवाईन , 1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/3 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच नमक और 1 बड़ा चम्मच तेल डाले । अब इन सब को अच्छे से मिक्स करे ।

मिक्स करने के बाद इसमे 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच सफेद तिल, 1/4 कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया और अदरक, लहसुन का पेस्ट डाले ।

मेथी पत्तों को ऐड करे

Methi Paratha Recipe

इन सब को डालने के बाद 2 कप आटा के लिए इसमे 1.25 कप चोप किए हुए मेथी के पत्तों को डाले, फिर इन सब को अच्छे से मिक्स करे ।

दही ऐड करे

Methi Paratha Recipe

जैसे ही आटा और मेथी के पत्ते मिक्स हो जाए वैसे ही आप इसमे 1/4 कप खट्टी दही डाले । दही डालने से पराठे मुलायम बनते है । ध्यान दे अगर आप इसे ट्रैवल के लिए बना रहे है तो इसमे पानी का इस्तेमाल ना करे, इसे सिर्फ दही से गुथे ।

अब पानी लगाकर गुथे और एक अच्छा सा डो तैयार कर ले । इसे रेस्ट के लिए ना छोड़े तुरंत बेल ले ।

बेले

Methi Paratha Recipe

अब डो से छोटे-छोटे लोई को काटकर तेल लगाए और रोल करे, तेल लगाने से थेपले पतले बनते है, वही आटा से थेपले थोड़े से मोटे बनते है । ऐसे ही सारे पराठे को बेले ।

सेके

Methi Paratha Recipe

पराठा बेलने के बाद इसे सेक ले । इसे सेकने के पराठे को तवे पर डाल दे, और जैसे आप रोटी या चपाती सेकते है वैसे ही सेक ले । आप इसके ऊपर घी या तेल का इस्तेमाल जरूर करे ।

थेपला बनाते समय आप इसमे ऊपर तेल लगाएंगे तो ये ज्यादा मुलायम रहेंगे, वही घी से थोड़ा हार्ड रहेगा ।

जैसे ही पराठे/थेपला पर ब्राउन चित्ती दिखने लगेगी वैसे ही आप इसे निकाल ले ।

सर्व करे

Methi Paratha Recipe

जब आपका मेथी का पराठा/ थेपला बनाकर तैयार हो जाए तब आप इसे दही और आचार के साथ सर्व करे, यह एक अच्छा कॉम्बिनेशन है ।

इसे भी पढे : Gobhi ke Parathe: सर्दियां शुरू होते ही बाकी पराठे को जाए भूल , बस बनाए ये मजेदार गोभी के पराठे

टिप्स

  • अगर आप लहसुन नहीं खाते है तो उसे स्किप कर ले ।
  • आटे की जगह आप यहा मिक्स आटे का भी इस्तेमाल कर सकती है ।
  • तेल की जगह आप घी का भी इस्तेमाल कर सकती है ।
  • ट्रैवल के लिए बना रहे है तो इसमे पानी ना डाले, दही से गुथे ।
  • अगर पराठे को बहुत ज्यादा पतला बेलना है तो इसे प्लास्टिक के बीच रखकर रोल करे ।
  • इसे नरम रखने के लिए सूती के कपड़ों मे लपेटकर रख सकते है ।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे