Mawa Malpua for Vrat: घर पर बनाएं शुद्ध और स्वादिष्ट फलहारी मालपूआ, माता रानी को लगाएं खास भोग

Mawa Malpua for Vrat: हैलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आप भी नवरात्रि मे व्रत रहते हैं? क्या आप भी नवरात्रि मे माता रानी को अलग-अलग भोग लगाना चाहते हैं? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाली है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

नवरात्रि, सभी हिंदुओं का आस्था और शक्ति की पहचान होता है। जिसमे नव दुर्गे के सभी रूप का उपासना कर अपने जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार करते हैं। चूंकि इस नव दिनों को बहुत ही पावन और शुद्ध माना जाता है जिसमे कई लोग तो नव दिन का फलहारी व्रत भी रहते हैं। जिसके लिए आज मैं आप लोगों के लिए एक ऐसे फलहारी मालपूआ की रेसिपी को लेकर आई हूँ जिसे आप नवरात्रि मे ही नही बल्कि आप किसी भी व्रत मे खा सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए इस फलहारी मालपूआ की रेसिपी को बनाते हैं।

सामग्री

  • मावा (3/4 कप, क्रश किया हुआ)
  • सिंघाड़े का आटा (1/2 कप)
  • दूध (1 कप से थोड़ा कम)
  • चीनी (1 कप)
  • पानी (1/2 कप)
  • इलायची पाउडर (कुटा हुआ)
  • घी (मालपूआ फ्राई करने के लिए)
  • ड्राई फ्रूट्स (बारीक कटे हुए, गार्निश के लिए)

मावा के बैटर को रेडी करें:

Mawa Malpua for Vrat

इस फलहारी मालपूआ को बनाने के लिए सबसे पहले आप इसके बैटर को रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए पहले आप एक मिक्सर जार मे 3/4 कप क्रश मावा, 1/2 सिंघाड़े का आटा और 1 कप से थोड़ा कम दूध को ऐड कर इन्हे अच्छे से चिकना होने तक पीस लीजिएगा। जब यह बैटर रेडी हो जाए तब आप इसे एक कटोरी मे 15-20 मिनट के लिए रख दी दीजिए। ताकि यह अच्छे से फूल जाए।

चासनी को रेडी करें:

Mawa Malpua for Vrat

जब तक आपका बैटर फूल कर रेडी हो रहा हो तब तक आप इसके चासनी को रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए आप एक बर्तन मे 1 कप चीनी और 1/2 कप पानी को ऐड कर लीजिएगा। अब आप इन्हे मीडियम आंच पे तब तक पकाइएगा जब तक की दोनों आपस मे अच्छे से घुल जाए।

चेक करें: चासनी की पकने को चेक करने के लिए थोड़े से चासनी को पानी मे डालकर हल्का ठंडा कर दों उंगलियों को आपस मे चिपका कर देखिएगा की दोनों मे से एक तार बन रहा है या नही अगर बन रहा है तो इसका मतलब आपका चासनी पक कर रेडी हो चुका है।

जब आपका चासनी रेडी हो जाए तब आप इसमे कुटे हुए इलायची के पाउडर को ऐड कर चासनी को साइड मे रख दीजिएगा।

मालपूआ को फ्राई कर लें:

Mawa Malpua for Vrat

अब जब आपका चासनी रेडी हो जाए तब आप घी को पैन मे अच्छे से गरम कर उसमे एक-एक बड़े चम्मच के बैटर को आराम आराम से ऐड कर मालपूआ को दोनों साइड से अच्छे तरह से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लीजिएगा।

ध्यान रहे: मालपूआ को फ्राई करते समय आंच को धीमा रखिएगा।

मालपूआ को चासनी मे ऐड करें:

Mawa Malpua for Vrat

अब जब आपका मालपूआ हल्का-हल्का ठंडा हो जाए तब आप सभी मालपूआ को चासनी मे ऐड कर दीजिएगा। अब आप इसे 2-3 मिनट बाद चासनी मे से निकाल कर एक प्लेट मे रख दीजिएगा।

सर्व करें:

Mawa Malpua for Vrat

अब आपका फलहारी मालपूआ चासनी बनकर रेडी हो जाएगा। अब आप इसे एक प्लेट मे लगाकर इसके ऊपर बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स का गार्निश करके सर्व कर दीजिएगा। जिस फलहारी मावा मालपूआ को बनाकर आप नवरात्रि के इस पावन दिनों मे भोग लगा कर सर्व कर सकते हैं। आप इसे किसी भी व्रत मे बनाकर इन्जॉय कर सकते हैं।

इसे भी पढे : Mix Veg Paratha :ताज़ी सब्जियों से भरपूर पौष्टिक क्रिस्पी मिक्स वेज पराठा, अब तक की सबसे बेस्ट रेसिपी

टिप्स:

  • मालपूआ की सबसे खास चीज इसकी बैटर है तो आप इसके बैटर को चिकने होने तक अच्छे से फेट लीजिएगा।
  • बैटर की कॉनसिस्टेंसि को बैलन्स करके रखिएगा।
  • मालपूआ को फ्राई करते समय ध्यान रखिएगा की आपका घी ज्यादा ठंडा रहे ज्यादा गरम न रहे।
  • मापलपूआ के चासनी को एक तार की चासनी ही बनाइएगा।
  • जब आप दूसरे बार मालपूआ को फ्राई करें तब आप घी को ठंडा करने के बाद ही फ्राई कीजिएगा।
  • आप मालपूआ को चासनी मे निकालते समय उसमे से सारे एक्स्ट्रा चासनी को निकाल दीजिएगा।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे