Kids Lunch Box Recipes: 10 मिनट में तैयार करें ब्रेड और आलू का चटपटा नाश्ता, बच्चों का फेवरेट लंच बॉक्स रेसिपी

Kids Lunch Box Recipes In Hindi: दोस्तों नाश्ते में अक्सर लोग ब्रेड अंडा, ब्रेड ऑमलेट खाकर घर से निकल पड़ते हैं. और लगभग कई बार यही सेम ब्रेकफास्ट डेली खाते रहते हैं. जिसे खाकर मन भर जाता है. और फिर लोगों को नए नाश्ते की तलाश होती है। इसलिए आज मै आपके लिए लेकर आई हु ब्रेड से बनने वाली एक नई रेसिपी, जिसको खाने के बाद आपका टेस्ट भी बदल जाएगा और आपका हेल्दी ब्रेकफास्ट भी हो जाएगा।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

यह एक झपटप बनने वाली ब्रेड और आलू की सबसे आसान रेसिपी हैं. और इसे बनाने के लिए आपको बहुत अधिक सामग्री की जरूरत नहीं पड़ेगी. और बच्चे इस नाश्ते को बहुत पसंद करते है .

तो दोस्तों अगर आप भी हमारे इस चटपटे और क्रिस्पी नाश्ते को बनाने के लिए सोच रहे है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

आलू ब्रेड का नास्ता बनाने के लिए सामग्री-

आलू मसाला के लिए:

  1. 2 मीडियम साइज़ के उबले हुए आलू
  2. 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  3. 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर
  4. 1/2 चम्मच भुना हुआ जीरा
  5. 1/2 चम्मच चाट मसाला
  6. 1/2 चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च
  7. स्वादानुसार नमक
  8. 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  9. 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  10. बारीक कटा हुआ हरा धनिया

ब्रेड क्रम बनाने के लिए:

  1. 4-5 ब्रेड स्लाइस

अन्य सामग्री:

  1. 2 बड़े चम्मच कॉर्नफ्लोर
  2. 1 चम्मच तेल (डो चिकना करने के लिए)
  3. तेल (फ्राई करने के लिए)

सर्विंग के लिए:

  1. सॉस या हरी चटनी

आलू मसाला तैयार करे

Kids Lunch Box Recipes

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है । इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 मीडियम साइज़ के उबले हुए आलू को ले .फिर इसको हाथो की मदद से अच्छे से मैश कर ले .आलू को मैश करने के बाद आप इसमें 1/4 स्पून काली मिर्च पाउडर ,1/4 स्पून हल्दी पाउडर ,1/2 स्पून भुने हुआ जीरा ,1/2 स्पून चाट मसाला ,1/2 स्पून कुटा हुआ लाल मिर्च ,स्वाद के अनुसार नमक ,1 स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट ,2 हरी मिर्च को बारीक़ कट करके और बारीक़ कटा हुआ हरा धनिया को डाल दे और इसको आलू के साथ अच्छे से मिक्स कर ले .

ब्रेड क्रम बनाये

Kids Lunch Box Recipes

इसके बाद आप ब्रेड को ले और इसको हाथो की मदद से छोटे छोटे टुकडो में तोड़ ले .इसके बाद आप इस ब्रेड के टुकड़े को एक मिक्सर जार में डाल दे .और फिर इसका ब्रेड क्रम बनाकर तैयार कर ले .

ब्रेड क्रम को आलू मसाला में ऐड करे

Kids Lunch Box Recipes

इसके बाद आप इस ब्रेड क्रम को आलू के मसालों में डाल दे और इसको आलू के मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर ले .ब्रेड क्रम को आप अपने हिसाब से कम या ज्यादा मसालों में ऐड करे .अगर आपका आलू मसाला का डो परफेक्ट है तो आप इसमें ब्रेड क्रम की मात्रा को कम यूज़ करे .

कॉर्न फ्लोर ऐड करे

Kids Lunch Box Recipes

इसके बाद आप इस नाश्ते को और भी ज्यादा क्रिस्पी बनाने के लिए आप इसमें 2 बड़े स्पून कॉर्नफ्लोर को डाल दे और इसको डो के साथ अच्छे से मिक्स कर ले .फिर आप इस डो में 1 स्पून तेल को डाल दे और तेल की मदद से डो को आप चिकना कर ले .

नास्ता तैयार करे

Kids Lunch Box Recipes

इसके बाद आप एक चकला को ले और इस चकले पर आप डो को रख दे .और डो को आप हाथो या फिर स्पून की मदद से अच्छे से फैला ले .फिर इसको स्पून की मदद से इसके किनारे पर दबाकर इसको चौकोर आकार में कर ले .और फिर इसको आप कटर की मदद से छोटे छोटे टुकडो में कर ले .

फ्राई करे

Kids Lunch Box Recipes

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे .तेल के गर्म हो जाने के बाद आप इसमें एक एक नाश्ते को डालकर इसको फ्राई कर ले .फिर गैस की आच को आप मीडियम करके इसको अच्छे से पका ले .इसी तरह से आप सभी को अच्छे से फ्राई कर ले .

सर्व करे

Kids Lunch Box Recipes

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट ,चटपटा और क्रिस्पी ब्रेड के नास्ता बनकर तैयार हो चूका है। अब आप इसे सर्व कर सकते है इसको आप सास या हरी चटनी के साथ भी एन्जॉय कर सकते है।

टिप्स –

  • इस नाश्ते को बनाने के लिए आप उबले हुए आलू का ही इस्तमाल करे .
  • इस नाश्ते को क्रिस्पी बनाने के लिए आप कॉर्नफ्लोर का यूज़ करे .
  • इसमें आप ब्रेडक्रम का यूज़ करे .

इसे भी पढ़े ;-Lauki Paneer Kofta Curry: होटल जैसा स्वाद घर पर, बनाएं लौकी पनीर का लाजवाब कोफ्ता

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे