Healthy Suji Aloo Ka Nasta: 5 मिनट में कच्चे आलू से बनाएं ऐसा लाजवाब नाश्ता, की रोज़ बनाने का मन करेगा

Healthy Suji Aloo Ka Nasta Recipe In Hindi : तो दोस्तों क्या आप भी अपने बच्चो के लिए किसी हेल्दी नाश्ते की तलाश में है? तो आज हम आपके लिए लेकर आये एक ऐसे नाश्ते को जिसको आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है. इस नाश्ते को बनाने के लिए आलू ,हरी सब्जिया और सूजी का इस्तेमाल किया गया है । यह नास्ता आपके बच्चो के हेल्थ के लिए भी काफी अच्छा है , इस नाश्ते को आप घर पर रखी सब्जिया और कुछ मसाले का प्रयोग करके झटपट बना सकते है। यह नास्ता सबको बहुत पसंद आने वाला है . और वे सब इसका बार बार डिमांड करेंगे.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप भी हमारे इस चटपटे और स्वादिष्ट नाश्ते को बनना चाहते है तो आप हमारे इस रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

आलू का नास्ता बनाने के लिए सामग्री –

आलू:

  • 2 कच्चे आलू (छीलकर, छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 1 टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  • 1 गाजर (बारीक कटी हुई)
  • 1/2 खीरा (बारीक कटा हुआ)
  • 4 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)

मसाले:

  • 1 चम्मच जीरा
  • 1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक

सूजी और बेसन:

  • 1 कप सूजी
  • 2 बड़े चम्मच बेसन

अन्य सामग्री:

  • 1/2 नींबू का रस
  • 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा
  • पानी (सूजी के अनुपात में)

चटनी के लिए:

  • 2 बड़े चम्मच भुनी मूंगफली
  • 2 बड़े चम्मच ताजा नारियल
  • 3 हरी मिर्च
  • छोटा अदरक का टुकड़ा
  • 1/2 चम्मच नमक
  • 1/2 नींबू का रस
  • थोड़ी सी हरी धनिया
  • 3-4 बड़े चम्मच पानी

तड़का के लिए:

  • 1 चम्मच तेल
  • 1 चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच सरसों के दाने
  • 8-10 करी पत्ता
  • 2 सूखी लाल मिर्च

बनाने की विधि –

आलू तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 कच्चे आलू को ले. और इसको अच्छे से छिल ले और फिर छिलने के बाद आप इसको छोटे छोटे टुकडो में कट कर ले . और फिर इसको पानी से 2 से 3 अच्छे से धो ले ।

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

आलू का पेस्ट बनाये

इसके बाद आप एक मिक्सर जार को ले और इसमें आलूवो को डालकर बिना पानी के ही इसका पेस्ट बना ले . इसके बाद आप इसो एक कटोरे में निकाल ले .

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

सब्जिया ऐड करे

इसके बाद आप इसमें 1 प्याज और एक टमाटर को बारीक़ कट करके डाल दे .और इसके साथ 1 गाजर , 1/2 खीरा , 4 बारीक़ कटा हुआ हरा मिर्च इन सबको आप बारीक़ कट करके डाल दे . इसके साथ आप इसमें 1 स्पून जीरा ,1/4 स्पून काली मिर्च पाउडर ,स्वाद के अनुसार नमक को डालकर इन सबको आप अच्छे से मिक्स कर दे ।

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

सूजी ऐड करे और बैटर बनाये

इसके बाद आप इसमें 1 कप सूजी को डाल दे । साथ ही आप इसमें 2 बड़ा स्पून बेसन, 1/2 निम्बू का रस और इसके बाद आप इसमें जितना सूजी डाले है उतना ही पानी को डाल दे और फिर इन सबको आपस में अच्छे से मिक्स कर दे .फिर इसको थोड़े देर के लिए ढककर रख दे ताकि सूजी अच्छे से फुल जाये .

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

चटनी बनांये

इसके बाद आप के मिक्सर जार को ले और इसमें आप 2 स्पून भुना हुआ मूंगफली , 2 स्पून ताजा नारियल ,3 हरी मिर्च ,छोटा अदरक का टुकड़ा ,1/2 स्पून नमक ,आधा निम्बू का रस ,थोडा सा हर धनिया ,3 से 4 स्पून पानी डालकर इसको अच्छे से पिस ले .

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

ध्यान दे –आप निम्बू के रस की जगह दही भी डाल सकते है.

चटनी में तड़का लगाये

इसके बाद तड़का पैन में 1 स्पून तेल गर्म कर ले। इसके बाद आप इसमें 1 स्पून जीरा ,1 स्पून सरसों के दाने ,8 से 10 करी पत्ता और 2 सुखी लाल मिर्च को डालकर तडकने दे .तडकने के बाद आप इसको चटनी के तड़का लगा दे .आधा तड़का आप चटनी में कर दे और आधे तडके का यूज़ आप नाश्ते में करे .

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

बेकिंग सोडा ऐड करे

इसके बाद आप आपका सूजी अच्छे से फुल चूका होगा अब आप बचे हुए तडके को इसमें डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .इसके बाद आप इसमें 1/2 स्पून बेकिंग सोडा को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

बैटर को पकाए

इसके बाद आप एक पैन को ले और इसमें तेल डालकर इसको गर्म करे .तेल गर्म हो जाने के बाद आप 2 बड़े स्पून बैटर को आप पैन में डाल दे और इसको अच्छे से चारो तरफ फैला ले .फिर इसको ढककर 5 से 7 मिनट तक अच्छे से पका ले .5 मिनट के बाद आप इसके उपर थोडा सा तेल लगा दे. और इसको पलट दे और पलटने के बाद इसको अच्छे से पका ले .इसी तरह से आप सभी नाश्ते को बनाकर तैयार कर ले .

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

ध्यान दे – आप इस नाश्ते को अप्पे पैन में भी बना सकते है .

सर्व करे

इसके बाद आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट ,चटपटा और क्रिस्पी नास्ता बनकर तैयार हो चूका है .अब आप इसे सर्व कर सकते है इसको आप बनाये हुए चटनी के साथ एन्जॉय कर सकते है.

Healthy Suji Aloo Ka Nasta

इसे भी पढ़े :-Crispy Vej Momos: घर पर बनाये स्टाइलिस कुरकुरा और क्रिस्पी वेज मोमोज, बाहर का मोमोज खाना भूल जायेंगे

टिप्स –

  • आप इस नाश्ते में अपने हिसाब से और भी हरी सब्जिया का इस्तमाल कर सकते है.
  • इसमे आप बेकिंग सोडा या इनो का इस्तमाल कर सकते है.
  • इस नाश्ते को आप पैन में या फिर अप्पे पैन में भी बना सकते है.
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment