Healthy Amla Candy: स्वादिष्ट और रंग-बिरंगी आँवला कैंडी बनाने की आसान विधि, कमजोर आँखों के लिए सेहतमंद

Healthy Amla Candy Recipe :हैलो दोस्तों, आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आप भी अपने झड़ते बालों से परेशान हैं? क्या आप भी अपने आँखों की रोशनी को तेज करना चाहते हैं? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाली है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

अगर आप भी अपने झड़ते बालों को कम करना चाहते हैं, या फिर घुटनों के दर्द से परेशानी को दूर करना चाहते हैं, या फिर आप अपने आँखों की रोशनी को तेज करना चाहते हैं तो, आज मैं आप लोगों के लिए आँवले की एक खास कैंडी की रेसिपी को लेकर आई हूँ। जिसे आँवले न खाने वाले भी सालों साल खाएंगे। तो चलिए बिना देरी किए इस आँवले के कैंडी को बनाते हैं।

आवला कैंडी बनाने के लिए सामग्री –

  • आँवला – 750 ग्राम (बिना दाग-धब्बे वाले)
  • मिस्री पाउडर – 750 ग्राम (पिसी हुई)
  • खसखस – 1 चम्मच
  • कॉर्न फ्लोर – 1 चम्मच
  • पानी – 4-5 चम्मच (कॉर्न फ्लोर घोल के लिए)
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • भुना हुआ जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
  • नमक – 1/2 चम्मच
  • घी – 1 चम्मच (कढ़ाई छोड़ने के लिए और घिसाई के लिए)
  • फूड कलर – केक मे उपयोग होने वाला (लाल, हरा और पीला, हर एक के लिए 1 चम्मच)
  • पॉलिथीन शीट – 1 पतली शीट (पेस्ट को सुखाने के लिए)

आँवले को स्टीम कर लें:

Healthy Amla Candy

आँवले की कैंडी को बनाने के लिए आप, सबसे पहले आप 750 ग्राम बिना दाग धब्बे वाले आँवले को ले लीजिएगा। फिर उसे अच्छे से पानी के साथ साफ कर लीजिएगा।

अब आप आँवले को स्टीम करने के लिए, एक बर्तन मे पानी को उबाल कर उसके ऊपर स्टीमर रखके उसमे सभी आँवले को ऐड कर 10-12 मिनट के लिए उबाल लीजिएगा। आँवले को स्टीम करने के बाद उसे अच्छे से ठंडा कर उसके उसके कलियों को अलग कर सभी बीजों को बाहर निकाल दीजिएगा।

ध्यान रहे: आप आँवले को उबालिएगा मत क्योंकि उबालने से उसके सारे पोषकतत्व निकल जाते हैं। और आँवले को तब तक उबालिएगा जब तक की आँवला अच्छे से सॉफ्ट न हो जाए।

आँवले को पीस लें:

Healthy Amla Candy

अब आप सभी आँवले को मिक्सर जार मे ऐड कर पीस लीजिएगा। जिसके लिए पहले आप मिक्सर को रोक-रोक कर पिसिएगा, जिससे की आँवला क्रश हो जाएँ। फिर आप इसे स्मूद पीसने के लिए 3-4 बड़े चम्मच पिसे हुए मिस्री को आँवले के साथ ऐड कर दीजिएगा। अब आप मिक्सर को लगातार चलाते हुए दोनों को अच्छे से पीस लीजिएगा।

पेस्ट को पका लें:

Healthy Amla Candy

अब आप कैंडी को और हेल्दी बनाने के लिए एक पैन मे 1 चम्मच खसखस को ऐड कर अच्छे से रोस्ट कर लीजिएगा। फिर आप उसमे सभी आँवले के पेस्ट को ऐड कर अच्छे से तब तक चलाते हुए पकाइएगा, जब तक की पेस्ट का कलर न चेंज होने लगे।

मिस्री पाउडर को ऐड करें:

Healthy Amla Candy

अब आप अपने आँवले के कैंडी को और मीठा बनाने के लिए आप इसमे फिर से 3-4 बड़े चम्मच मिस्री के पाउडर को ऐड कर दीजिएगा। अब आप इसे मीडियम आंच पे चलाते हुए पका लीजिएगा।

ध्यान रहे: 750 ग्राम आँवले के लिए 750 ग्राम मिस्री के पाउडर को लीजिएगा। तभी आँवले का कसौतापन दूर होगा।

कॉर्न फ्लोर का घोल रेडी कर लें:

Healthy Amla Candy

अब जब तक आपका पेस्ट पक रहा हो तब तक आप एक खास घोल को रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए आप एक कप मे 1 चम्मच कॉर्न फ्लोर और 4-5 चम्मच पानी को ऐड कर अच्छे से मिक्स कर दीजिएगा, ताकि उसमे कोई लम्स न रह जाए। जिससे आपका कॉर्न फ्लोर का घोल रेडी हो जाएगा।

मसालों को रेडी करें:

Healthy Amla Candy

अब आप कैंडी को चटपटा बनाने के लिए आप, आँवले और मिस्री के पेस्ट मे 1 चम्मच नींबू का रस, 1/2 काली मिर्च का पाउडर, 1/2 चम्मच भुने हुए जीरा पाउडर और 1/2 चम्मच नमक को ऐड कर अच्छे से मिक्स कर लीजिएगा। अब आप इन सभी चीजों को अच्छे से आपस मे अच्छे से मिक्स कर दीजिएगा।

घी और घोल को ऐड करें:

जब आपका आँवले का पेस्ट गाढ़ा होने लगे तब आप इसमे 1 चम्मच घी और कॉर्न फ्लोर के घोल को ऐड कर कुछ देर और पका लीजिएगा। इसे तब तक पकाइएगा जब तक की कढ़ाई को यह छोड़ने न लगे।

कलर कर लें:

Healthy Amla Candy

जब आपका पेस्ट अच्छे से कढ़ाई को छोड़ने लगे तब आप इन्हे अलग-अलग कलर कर लीजिएगा। जिसके लिए आप 3 कलर के लिए 3 बाउल को लेकर उसमे केक मे यूज होने वाला एक-एक चम्मच लाल, हरा और पीला कलर को ऐड कर दीजिएगा। फिर आप पेस्ट को तीनों बाउल मे ऐड कर चम्मच की हेल्प से अच्छे से मिक्स कर लीजिएगा, जिससे कलर अच्छे से चढ़ जाए।

पेस्ट को सूखा लें और कट कर लें:

Healthy Amla Candy

अब आप एक पतला पॉलिथीन को लेकर उसपे घी का अच्छे से गार्निश कर दीजिएगा। फिर आप पेस्ट को पॉलिथीन पे अच्छे से फैला कर पॉलिथीन को रैप कर 7-8 घंटे के लिए सूखा लीजिएगा।

अब आप 7-8 घंटे बाद कैंडी पे से पॉलिथीन को हटा दीजिएगा। फिर आप चाकू के ऊपर कॉर्न फ्लोर लगा कर कैंडी को अपने साइज़ के अनुसार अच्छे से काट लीजिएगा। जिससे आपका रंग-बिरंगा कैंडी रेडी हो जाएगी।

स्टोर करें:

Healthy Amla Candy

अब आप इस कैंडी को एयर टाइट जार मे स्टोर कर 8-9 महीनों तक स्टोर कर सकते हैं। जिसे आपके बच्चे इसे नियमित रूप से सेवन कर सकते हैं। जो की उनके हेल्थ के लिए काफी मददगार होता है। अगर आप भी अपने झड़ते बालों से परेशान है, या फिर आँखों की रोशनी को तेज करना चाहते हैं तो इसे नियमित रूप से सेवन कीजिएगा।

इसे भी पढ़े :-Chane ka Saag Recipe :बिहार और उत्तर प्रदेश की पारंपरिक पौष्टिक डिश, चने के साग की रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे