Chana ko kaise bhune: भुने चने का राज़, जो बाजार वाले नहीं बताएंगे। घर पर ही तैयार करें बाजार जैसे कुरकुरे चने

Chana ko kaise bhune: दोस्तों जब भी हम बाजार मे भुने हुए चने देखते है, तो हमारे मन मे बस एक ही बात चलती है की लोग इसे कैसे भूनते है, की एक भी चना कच्चा नहीं होता है । अगर आपके मन मे भी यही सवाल उठते है तो अब आपको चिंता करने के जरूरत नहीं क्योंकि इस आर्टिकल मे हम बताने वाले है की आप एक कुकर की मदद से इन चनो को घर पर कैसे भून सकते है ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

सामग्री

  • कच्चे चने – जितने भी चने भूनने हों।
  • बेकिंग सोडा – 2 चुटकी।
  • पानी – 1 चम्मच (मात्रा चनों की मात्रा के अनुसार बढ़ाई जा सकती है)।
  • नमक – 1 कप।

घर पर चने को कैसे भुने

चने मे बेकिंग सोडा मिक्स करे

Chana ko kaise bhune rosted chana

चने को घर पर भुनने के लिए सबसे पहले आप कच्चे चने ले, जितना भी आपको भुनाना हो । अब चने मे 2 चुटकी बेकिंग सोडा और 1 चम्मच पानी डाले, फिर चने मे अच्छे से मिक्स करे। ताकि सोडा चने पर अच्छे से लग जाए । अगर आप चने ज्यादा भून रहे है तो आप पानी और बेकिंग सोडा की मात्रा को बढ़ा ले ।

अब इसे 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दे।

कुकर को गर्म करे

Chana ko kaise bhune rosted chana

अब एक कुकर को गैस पर रखे, फिर इसमे 1 कप नमक को डाले । डालने के बाद, नमक को कुकर के सतह पर अच्छे से फैला ले । इसके बाद कुकर के ढक्कन से रबड़ को निकालकर इसे ढक दे । अब इसे 10 मिनट के लिए तेज फ्लैम पर गर्म करे, ताकि नमक अच्छे से गर्म हो जाए ।

10 मिनट के बाद, जब हीट ऊपर तक आने लगे, तब अपका नमक अच्छे से गर्म हो चुका है ।

चने को डाले

Chana ko kaise bhune rosted chana

जब नमक अच्छे से गर्म हो जाए, तब आप इसमे सभी चने को डाल दे । अगर आप ज्यादा चना भून रहे है, तो इसे आप 2-3 बार मे डाले । चने को डालने के बाद करछी की मदद से चने को नमक मे अच्छे से मिला ले ।

कुकर को हिलाते रहे

Chana ko kaise bhune rosted chana

मिक्स करने के बाद अब कुकर के ऊपर ढक्कन(ढक्कन मे रबड़ ना हो ) को लगा दे और इस समय गैस के फ्लैम को तेज रखे। चने को भुनने मे लगभग 2 मिनट लगेगा, लेकिन इस बीच आप कुकर को थोड़ी-थोड़ी देर पर हिलाते रहे ।

2 मिनट के बाद आप कुकर के ढक्कन को खोले, आपके चने अच्छे से फुट/भून गए होंगे ।

नमक को अलग करे

Chana ko kaise bhune rosted chana

अब एक छननी की मदद से नमक और चने को अलग कर ले । इस समय नमक काफी गर्म होगा तो इसे सावधानी से छाने । आप इसे ठंडा करके भी छान सकते है ।

अब बाजार के चने को करे बाय-बाय और घर पर बस 2 मिनट मे आसानी से चने को भुने ।

इसे भी पढे : Achari Pyaaz Paratha : मिनटों में बनाये चटपटा और क्रिस्पी आचारी प्याज पराठा, टिफिन के लिए परफेक्ट

टिप्स

  • कुकर के ढक्कन से रबड़ निकालना ना भुने ।
  • चने को बहुत ज्यादा ना भुने वर्ना चने जल जाएंगे ।
  • चने मे डाले गए नमक को फेके ना, इसे किसी और चीज मे प्रयोग कर ले ।
  • चना की मात्रा ज्यादा होने पर आप थोड़ा-थोड़ा करके भुने ।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे