क्या आप हर राज्य के 3 सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड को जानते है? नहीं, तो जान लीजिए| Famous Food From Every Indian States

Famous Food From Every Indian States: भारत एक विभिन्नतो वाला देश है जहा पर वेश-भूषा से लेकर खान-पान तक हर चीज थोड़ी दूर पर बदल जाती है, यही हमारे देश की खूबसूरती है। अगर आप इस देश के देशवाशी है तो आपको पता होना चाहिए की हमारे 29वो राज्यों मे कौन सा स्ट्रीट फूड किस राज्य मे प्रसिद्ध है। इसमे आपका बहुत फायदे है, क्योंकि आप हर राज्य के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड का स्वाद चख सकते है। अगर आप फूड लवर है, तो आपको यह आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

इस आर्टिकल मे हम हर राज्य के 3 सबसे अच्छे और प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड की जानकारी देंगे । यह आर्टिकल ज्यादा लंबा ना हो इसलिए हम यहा पर अभी केवल 8 राज्य के स्ट्रीट फूड की बात करेंगे, बाकी के राज्यों के बारे मे अगले आर्टिकल मे बात करेंगे। तो चलिए देखते है हर राज्य के सबसे फेमस और मुह मे पानी ला देने वाले स्ट्रीट फूड को ।

8 राज्यों के सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड

आंध्रप्रदेश

आंध्रप्रदेश के पास स्टीट फूड के रूप को आपको परोसने के लिए 3 कमाल के फूड है । अगर आप यहा कभी विज़िट करे तो इन्हे एक बार जरूर ट्राइ करे । इसके अलावा आप इन तीनों स्ट्रीट फूड आप अपने घर भी बना सकते है ।

पुनुगुलू

Famous Food From Every Indian States

पुनुगुलू आंध्रप्रदेश का सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है । इसे उरद दाल और चावल के बैटर मे प्याज, धनिया, दही और मसालों को डालकर बनाया जाता है । फिर बॉल को तेल मे डीप फ्राई किया जाता है। पुनुगुलू बाहर से क्रंची और अंदर से सॉफ्ट होता है । इसे मूंगफली और धनिया तीखे चटनी के साथ सर्व किया जाता है । ये काफी स्वादिष्ट डिश इसे एक बार जरूर ट्राइ करे ।

मिर्ची भजी

Famous Food From Every Indian States

मिर्ची भजी आंध्रप्रदेश का दूसरा सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है ,इसे तेलगु मे मीरा पकाया भजी भी कहा जाता है। इसमे बड़ी मिर्च के अंदर इमली का पल्प चाट मसाला और स्पेशल आंध्रप्रदेश के मसालों को भरकर बाहर से बेसन की कोटिंग करके फ्राई किया जाता है । गरमागरम मिर्च भजी को नारियल या पुदीने की चटनी के साथ सर्व किया जाता है । तो अगर आपको तीखा स्ट्रीट फूड खाना पसंद इसे एक बार जरूर ट्राई करे ।

लिवर कबाब

Famous Food From Every Indian States

आंध्रप्रदेश का तीसरा सबसे फेमस स्ट्रीट फूड है लिवर कबाब । इसे बनाने के लिए मीट को अलग-अलग मसालों के साथ मैरीनेट करके ग्रिल पर पकाया जाता है । इस स्वादिष्ट लिवर कबाब को रोटी पराठा और लेमन सोडा के साथ सर्व किया जाता है । ये डिश टुरिस्ट का काफी पसंद आता है, तो अगर आप नॉन वेजिटेरियन तो आपको एक इसे जरूर ट्राइ करना चाहिए ।

अरुणाचल प्रदेश

थुक्पा

Famous Food From Every Indian States

अरुणाचल प्रदेश मे थुक्पा डिश काफी ज्यादा प्रसिद्ध है । थुक्पा एक स्पाइसी तिबेटियन सूप है, इसमे मटन और सब्जियों को मसालों के साथ उबला जाता है फिर नूडल्स को मिलाकर गर्मागरम सर्व किया जाता जाता है । ये डिश अरुणाचल प्रदेश के ठंडे मौसम बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है ।

बम्बू शूट फ्राई

बम्बू शूट फ्राई ,Famous Food From Every Indian States

अरुणाचल प्रदेश सहित पूरे उत्तर पूर्वी छेत्रों मे बम्बू शूट बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है । इस डिश को बम्बू शूट, प्याज , मसरूम, सब्जीओ और मसालों के स्टिर फ्राई करके बनाया जाता है । यह स्वादिष्ट डिश आपको जरूर पसंद आएगी, अगर आप अलग और अनोखा डिश ट्राई करना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है ।

मोमो

मोमो , Famous Food From Every Indian States

मोमो भारत मे सबसे ज्यादा पसंद कीये जाने वाला डिश बन चुका है, यह डिश अरुणाचल प्रदेश सहित भारत के हर कोने मे आपको देखने को मिल जाएगा । इसे बनाने के लिए सब्जियों या मीट फीलिंग को आटे के बने शेप मे भरकर स्ट्रीम कीया जाता है । फिर इसे टमाटर से बने तीखे चटनी के साथ सर्व किया जाता है ।

असम

टेकेली पीठा

टेकेली पीठा , Famous Food From Every Indian States

टेकेली पीठा असम का बहुत प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है, इसे बनाने के लिए चावल से क्रम्बल आटा तैयार किया जाता है, फिर इस आटे के बीच गुड और नारियल का फीलिंग भरकर स्टीम किया जाता है । इस पीठा को असम के अमूमन चाय के साथ इन्जॉय किया जाता है ।

लक्सा 

लक्सा , Famous Food From Every Indian States

टेकेली पीठा के अलावा असम के लोगों का लक्सा भी पसंदीदा भोजन है । लक्सा को इमली और मछली से बनाया जाता जाता है, साथ ही इसमे सब्जीया और नूडल्स भी डाला जाता है । इसका खट्टा, मीठा और तीखा स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा ।

पतिशप्ता 

पतिशप्ता , Famous Food From Every Indian States

यह असम का एक पारंपरिक डिश है । इसे, चावल के आटे , मैदा और सूजी के बैटर को पैनकेक के रूप मे बनाया जाता है । फिर उसपर गुड़ , नारियल और खोया का भराव करके पीठा को रोल किया जाता है । यह काफी अनोखा डिश है तो इसे एक बार जरूर ट्राइ करे ।

बिहार

लिट्टी चोखा

लिट्टी चोखा,Famous Food From Every Indian States

यह एक बिहार का पारंपरिक डिश है, जो आपको बिहार हर कोने मे देखने को मिल जाएगी । इसमे आटे के बॉल के अंदर सत्तू को भरकर उपली के अंदर पकाया जाता है। इसके साथ ही चोखा को बैगन, टमाटर और प्याज, मसाले आदि को मिलाकर बनाया जाता है । फिर इन दोनों एक साथ सर्व किया जाता है , जो खाने के बहुत ही स्वादिष्ट लगते है । यह मेरा पसंदीदा फूड है, इसे एक बार जरूर ट्राइ करे आप निराश नहीं होंगे।

चना घुघनी

चना घुघनी, Famous Food From Every Indian States

लिट्टी चोखा के अलावा चना चना घुघनी भी बिहार मे काफी प्रसिद्ध डिश है, इसे बनाने के लिए उबले हुए चने को प्याज और मसालों के साथ फ्राई करके बनाया जाता है । अगर आप बिहार मे जा रहे तो इसे एक भी एक बार जरूर ट्राइ करे ।

मटन कबाब

मटन कबाब , Famous Food From Every Indian States

बिहार अपने नॉन-वेज डिशेस के लिए भी प्रसिद्ध है । मटन कबाब को मटन के टुकड़ों को मेरिनेट करके बनाया जाता है , फिर कबाब को हरे बारीक कटे सब्जियों के साथ सर्व किया जाता है ।

छत्तीसगढ़

फरा

फरा, Famous Food From Every Indian States

फरा(faraa) छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है ,इसे चावल के आटे और पके हुए चावल को मिलाकर बनाया जाता है, फिर उनको अदरक, लहसुन , मिर्च और तेल का तड़का लगाया जाता है । फिर इसे केचप या टमाटर , धनिया, मिर्च के चटनी के साथ सर्व किया जाता है ।

चीला

चीला, Famous Food From Every Indian States

चीला छत्तीसगढ़ प्रसिद्ध फूड है, इसमे चावल,उड़द दाल के बैटर को तवे पर डालकर चपाती की तरह पकाया जाता है । फिर गर्मागरम चीला हरे चटनी के साथ सर्व किया जात है ।

मुठिया

छत्तीसगढ़ मुठिया, Famous Food From Every Indian States

मुठिया(muthia) छत्तीसगढ़ का दूसरा प्रसिद्ध फूड है । इसे भी चावल से बनाया जाता है , बनाने के लिए चावल के बैटर मे मसालों को ऐड करके उसे स्ट्रीम करके पकाया जाता है । फिर मुठिया को चटनी के साथ सर्व किया जाता है । इस रेसपी को आप ब्रेकफास्ट के रूप मे खा सकते है ।

गोवा

रॉस ऑमलेट

रॉस ऑमलेट, Famous Food From Every Indian States

रॉस ऑमलेट गोवा का प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है, अंडा, प्याज, मसाले और धनिया को मिलकर ऑमलेट बनाया जाता है, फिर उसपे चिकन मटन या चना की मसालेदार ग्रेवी अलग से डाली जाती है । इसके बाद रॉस ऑमलेट को प्याज और पॉव के साथ सर्व किया जाता है । गोवा के इस अनोखे स्ट्रीट फूड को आपको एक बार जरूर ट्राइ करनी चाहिए ।

चोरिज़ो पाव रेसिपी

चोरिज़ो पाव रेसिपी, Famous Food From Every Indian States

रॉस ऑमलेट के अलावा गोवा मे चोरिज़ो पाव भी बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है । यह स्पाइसी या मसालेदार स्ट्रीट फूड है, इसे प्याज और मसालों के साथ सौते किया जाता है, फिर इस स्टफिंग को पाव के अंदर भरकर सर्व किया जाता है ।

गड़बड़ आइसक्रीम

गड़बड़ आइसक्रीम , Famous Food From Every Indian States

हा अपने सही सुना इस स्ट्रीट फूड का नाम है – गड़बड़ आइसक्रीम । नाम के अनुसार इस डिश का आविष्कार गड़बड़ी मे हुआ था , इसमे अलग-अलग आइसक्रीम फ्लैवर को ड्राय फ्रूट और जेली के साथ मिलकर बनाया जाता है । इसे घर पर भी बहुत आसानी से बना सक्ते है तो इसे एक बार जरूर ट्राइ करे ।

गुजरात

दाबेली

दाबेली, Famous Food From Every Indian States

दाबेली गुजरात का एक प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है, इसमे उबले आलू, टमाटर, मिर्च और स्पेशल दाबेली मसालों को साथ मिलाकर स्टफिंग बनाई जाती है, फिर इस स्टफिंग को पाव के बीच रख कर उसपर सेव, अनार और रोस्टेड मूंगफली को डालकर सर्व किया जाता है ।

जलेबी फफड़ा

जलेबी फफड़ा , Famous Food From Every Indian States

जलेबी फफड़ा भी गुजरातियों का मनपसंदीदा फूड है, फफड़ा को बेसन और मसालों से बने आटे की लंबी स्ट्रिप को फ्राई करके बनाया जाता है । जिसे जलेबी के कॉम्बिनेशन के साथ पपीता की हरी चटनी के साथ सर्व किया जाता है ।इसे भी थोड़े से मेहनत के साथ आप अपने घर पर बनाकर इस गुजराती डिश का आनंद उठा सकते है ।

खमन

खमन, Famous Food From Every Indian States

गुजरात का तीसरा सबसे प्रसिद्ध डिश है खमन। इसे बनाने के लिए बेसन, दही, अदरक, नीबू और मसालों से बैटर तैयार किया जाता है, फिर इसे बेक करके इसको छोटे टुकड़ों मे काटा जाता है और फिर इसके ऊपर राई मिर्च का तड़का लगाया जाता है । खमन लगभग हर गुजरातियों को पसंदीदा डिश है, तो इसे भी एक बार जरूर ट्राइ करे ।

हरियाणा

दही सोमोसा

दही सोमोसा, Famous Food From Every Indian States

हरियाणा मे दही समोसा बहुत प्रसिद्ध डिश है, इसमे आलू और मटर के स्टफिंग से बने समोसे को तोड़कर उस पर दही इमली, मिर्च की चटनी, सेव, धनिया और चाट मसाला को डालकर सर्व किया जाता है । इसे हरियाणवी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है ।

राजमा चावल

राजमा चावल , Famous Food From Every Indian States

दही सोमोसा के अलावा हरियाणवी लोग राजमा चावल को भी बहुत ज्यादा पसंद करते है । इसमे राजमा को प्याज टमाटर और मसालों के साथ पकाया जाता है । फिर इसे स्वादिष्ट राजमा को बासमती चावल के साथ सर्व किया जाता है ।

बेसन मसाला रोटी

बेसन मसाला रोटी, Famous Food From Every Indian States

हरियाणा का तीसरा प्रसिद्ध डिश है – बेसन मसाला रोटी । इसे बनाने के लिए बेसन, आटा, घी और मसालों को मिलाकर इस आटे की रोटी बनाई जाती है । फिर इस स्वादिष्ट रोटी को दही या आचार से साथ सर्व किया जाता है ।

तो दोस्तों ये थे 8 राज्यों के सबसे प्रसिद्ध डिश, जिसमे हमने हर राज्य के 3 सबसे प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड की बात की है । बाकी के बचे राज्यों के फेमस स्ट्रीट फूड को जानने के लिए हमारे ग्रुप को जॉइन करे , ताकि जब हम अगला आर्टिकल पब्लिश करे तो उसका नोटिफिकेशन आप तक पहुच सके ।

इसे भी पढे : Rice Paper Dumplings: आपने आज तक मोमोज खाए हैं, अब ट्राय करें मोमोज का छोटा भाई। मोमोज लवर को जरूर पसंद आएगा।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे