Shakkarpara Recipe :दिवाली में घर पर बनाएं खस्ता और मीठे शक्करपारे: आसान रेसिपी, सामग्री और बेस्ट टिप्स के साथ

Diwali Special Shakkarpara Recipe In Hindi : हैलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आप भी दिवाली के तैयारियाँ मे जुट चुके हैं? क्या आप भी अपने घर दिवाली के मौके पे तरह-तरह के पकवान बनाना चाहते हैं? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाला है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दिवाली की शुरुवात होते ही सभी घर मे तरह-तरह के स्नैक्स, खस्ता और शक्करपारे बनना शुरू हो चुका है। जो की बहुत ही टेस्टी और खस्ता दार होता है। जिसे आप दिवाली के मौके पे बना कर के स्नैक्स के रूप मे इन्जॉय कर सकते हैं। इस शक्करपारे की खास बात यह है की आप इसे एक बार बना कर महीनों तक स्टोर कर के रख सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए इस शक्करपारे की रेसिपी को बनाते हैं।

शक्करपारे बनाने के लिए सामग्री-

  • मैदा: 2 कप (या मैदा और गेहूँ के आटे का मिश्रण)
  • पीसी हुई चीनी: 3/4 कप
  • इलायची पाउडर: 1 चम्मच
  • गरम पिघला हुआ घी: 4 बड़े चम्मच
  • दूध या पानी: 1/2 कप (गूँथने के लिए)
  • तेल: तलने के लिए

आटे और घी को मिक्स करें:

Shakkarpara Recipe

शक्करपारे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बड़े बर्तन मे 2 कप मैदा या फिर मैदा और गेहूँ के आटे का मिक्सर को ले लीजिएगा। फिर आप इसमे 3/4 कप पीसी हुई चीनी, 1 चम्मच इलायची पाउडर और 4 बड़े चम्मच गरम पिघला हुआ घी को ऐड कर दीजिएगा। और अब आप अपने हाथों से इसे तब तक मिक्स कीजिएगा जब तक की मिक्सर आपस मे बाइंड होना शुरू न हो जाए।

दूध को ऐड करें डो बनाये :

Shakkarpara Recipe

जब आपका मिक्सर बाइंड होने के लगे तब आप इस मिक्सर को गुथने के लिए आप 1/2 कप दूध या पानी को धीरे-धीरे ऐड करते हुए एक पेरफेक्ट डो गूँथ लीजिएगा। आटा को गूँथने के बाद आप इसे ढक कर 30 मिनट के लिए रेस्ट पे रख दीजिएगा ताकि यह अच्छे से सेट हो जाए।

ध्यान रहे: ध्यान रखिएगा शक्करपारे का आटा टाइट होना चाहिए।

डो को बेले:

Shakkarpara Recipe

अब आप 30 मिनट बाद आटे को एक बार फिर से गूँथ लीजिएगा। उसके बाद आप डो के थोड़े-थोड़े हिस्से को लेकर उसे लोई बना लीजिएगा। लोई बनाने के बाद आप इसे चकले बेलन की मदद से अच्छे से बेल कर फैला लीजिएगा।

ध्यान रखिएगा: आप लोई को मोटाई मे ही फैलाइएगा।

कट कर लें:

Shakkarpara Recipe

लोई को अच्छे से बेलने के बाद आप शक्करपारे के लिए आटे को आप अपने मनपसंद के अनुसार चौकोर, आयताकार या फिर बॉटल की ढक्कन के मदद से गोल-गोल कट कर लीजिएगा। ऐसे ही बाकी के आटे से शक्करपारे को रेडी कर लीजिएगा।

फ्राई कर लें:

Shakkarpara Recipe

जब आपका शक्करपारा कटकर रेडी हो जाए तब आप सभी शक्करपारे को फ्राई कर लीजिएगा। जिसके लिए पहले आप तेल को गरम होने के बाद एक शक्करपारे को ऐड कर के चेक कर लीजिएगा की आपका तेल गरम हो चुका है या नही। अगर आपका तेल अच्छे से गरम हो चुका हो तब गैस को मीडियम पे रख कर उसमे शक्करपारे को ऐड कर चारों तरफ से ब्राउन होने तक फ्राई कर लीजिएगा।

सर्व करें:

Shakkarpara Recipe

अब आपका शक्करपरा फ्राई होने के बाद रेडी हो जाएगा। इसे फ्राई करने के बाद इसे जालीदार बर्तन मे निकाल कर ऐसे ही खुले मे या पंखे के नीचे रख दीजिएगा ताकि आपके शक्कर पारे मे से सारा तेल और भाप निकल जाए और यह लंबे समय तक खस्ता रह सके। इसे फ्राई करने के बाद आप इसे एयर टाइट जार मे स्टोर करकर महीनों तक रख सकते हैं। और जब मन करे तब आप इसे चाय के स्नैक्स के रूप मे इन्जॉय कर सकते हैं।

टिप्स:

  • आप मैदे के जगह गेहूँ का आटा या फिर गेहूँ के आटा और मैदे का मिक्सर ले सकते हैं।
  • घी के जगह आप गरम तेल भी यूज कर सकते हैं।
  • आप डो को रोल करते समय उसमे तेल या घी को ऐड मत कीजिएगा क्योंकि उसमे यह सभी पहले से ही ऐड होंगे।
  • आप फ्राई करते समय अपने कढ़ाई के अनुसार एक बार मे शक्करपारे को फ्राई कीजिएगा।

इसे भी पढ़े ;-4 टेस्टी और इंस्टेंट वेजिटेबल डोसा रेसिपी, बच्चों के टिफिन और हेल्दी ब्रेकफास्ट के लिए परफेक्ट | Instant Vegetable Dosa

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे