Crispy Veg Manchurian: भूल जाएं बाहर का खाना, घर पर ही बनाएं लाजवाब वेज मंचूरियन। देखें पूरी रेसिपी!

Crispy Veg Manchurian Recipe In Hindi : तो दोस्तों क्या आप भी बाहर के फास्टफूड खाने के शौकिन है? तो आज मै आपके लिए लेकर आई फास्टफूड की एक ऐसी रेसिपी जिसे आप अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है इसका नाम है -“वेज मंचूरियन”. तो अगर आपको भी मंचूरियन खाना पसंद है तो आपको मार्केट जाने की जरूरत नही है आप इसे अपने घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते है .इसको बनाने के लिए आपको हरी सब्जिया ,कॉर्नफ्लोर और मैदा की जरूरत पड़ेगी.

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

तो दोस्तों अगर आप हमारे इस चटपटे रेसिपी को अपने घर पर बनाने के लिए सोच रहे है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

वेज मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री –

सब्जियों का मिश्रण:

  • 2 कप कद्दूकस किया हुआ पत्तागोभी
  • 1 कप कद्दूकस किया हुआ फूलगोभी
  • 1/2 कप कद्दूकस किया गाजर
  • 1/4 कप बारीक कटी शिमला मिर्च
  • 1 स्पून नमक

मसाले और अन्य सामग्री:

  • 1 स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
  • 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 स्पून नमक
  • 1/2 स्पून कुटी हुई काली मिर्च
  • 3 स्पून कॉर्न फ्लोर
  • 2 से 3 स्पून मैदा
  • 1 स्पून सेजवान चटनी

मंचूरियन चटनी:

  • 2 स्पून तेल
  • 1 बड़ा स्पून बारीक कटा हुआ अदरक
  • 2 स्पून बारीक कटा हुआ लहसुन
  • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • बारीक कटी शिमला मिर्च (लाल, पिला और हरा)
  • 1 स्पून सोया सॉस
  • 1 स्पून रेड चिली सॉस
  • 1 स्पून ग्रीन चिली सॉस
  • 1 स्पून विनेगर
  • 2 स्पून टोमैटो केचप
  • 1 स्पून कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  • स्वाद अनुसार नमक
  • 1 स्पून कुटी हुई काली मिर्च
  • 1 स्पून सेजवान चटनी
  • 1 स्पून कॉर्नफ्लोर का घोल (पानी के साथ)
  • 1 स्पून पानी
  • बारीक कटी हरी मिर्च और हरा प्याज (सजावट के लिए)

विधि:

सब्जिया रेडी करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 2 कप कद्दूकस किया हुआ पत्तागोभी को ले .और इसके साथ 1 कप फूलगोभी ,1/2 कप कद्दूकस किया गाजर ,1/4 कप शिमला मिर्च और इसके साथ आप 1 स्पून नमक को डालकर इसको अच्छे से मिक्स कर दे .फिर इसको 15 मिनट के लिए छोड़ दे .

Crispy Vej Manchurian

अब 15 मिनट के बाद आप देखेंगे की आपका सब्जी नर्म हो चूका होगा ,अब इसके बाद आप इसको हाथो से निचोड़ कर सारा पानी निकाल दे .सब्जियों से निकले हुए पानी को आप आटा गुथने या फिर सब्जी बनाते समय यूज़ कर सकते है .

मसाले ऐड करे और मिक्चर तैयार करे

इसके बाद आप इसमें 1 स्पून बारीक़ कटा हुआ लहसुन , 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर ,1 स्पून नमक ,1/2 स्पून कुटी हुयी काली मिर्च ,3 स्पून कॉर्न फ्लोर और 2 से 3 स्पून मैदा को डाल दे. और इसके साथ आप इसमें 1 स्पून सेजवान चटनी को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे .

Crispy Vej Manchurian

मंचूरियन बाल बनाये

इसके बाद आप सब्जियों के मिक्चर का छोटा छोटा बाल बना ले .इस तरह आप सभी का अच्छे से बाल बनाकर तैयार कर ले.

Crispy Vej Manchurian

फ्राई करे

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे .तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें एक एक बाल को डालकर इसको अच्छे से फ्राई कर ले .इस तरह आप सभी मंचूरियन बाल को अच्छे से फ्राई कर ले .

Crispy Vej Manchurian

मंचूरियन चटनी बनाये

इसके बाद आप एक पैन को ले . और 2 स्पून तेल डालकर इसको गर्म करे, तेल गर्म हो जाने के बाद आप 1 बड़ा स्पून बारीक़ कटा हुआ अदरक और 2 स्पून लहसुन को डालकर इसको भुन ले . इसके बाद आप इसमें बारीक़ कटा हुआ प्याज और (लाल, पिला और हरा) तीनो रंग का शिमला मिर्च को डाल दे . और इसको अच्छे से भुन ले .

Crispy Vej Manchurian

इसके बाद आप इसमें 1 स्पून सोया सास , 1 स्पून रेड चिली सास ,1 स्पून ग्रीन चिली सास ,1 स्पून विनेगर ,2 स्पून टोमेटो केचप ,1 स्पून कश्मीरी लाल मिर्च ,स्वाद के अनुसार नमक ,1 स्पून कुटा हुआ काली मिर्च , 1 स्पून सेजवान चटनी को डालकर इन सबको अच्छे से मिक्स कर दे . इसके बाद आप इसमें 1 स्पून कॉर्नफ्लोर का घोल बनाकर इसमें डाल दे .और इसमें बाद आप इसमें 1 स्पून पानी को डाल दे .फिर इसको अच्छे से पका ले .

चटनी मर मंचूरियन बाल ऐड करे

इसके बाद जब आपका सास पक जाये तो आप इसमें मंचूरियन बाल को डाल दे और इसके उपर हरी मिर्च को डाल दे और इसके साथ बारीक़ कटा हुआ हरा प्याज को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .और फिर गैस को बंद कर दे .

Crispy Vej Manchurian

सर्व करे

इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा वेज मंचुरिन बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है .इसको आप अपने फॅमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय कर सकते है.

Crispy Vej Manchurian

टिप्स –

  • इसमें आप फूलगोभी के दुगुना पत्तागोभी का इस्तमाल करे .
  • सब्जियों को निचोड़ कर आप इसका सारा पानी निकाल ले और इस पानी का यूज़ आटा गुथने आय सब्जी बनाने में करे .

इसे भी पढ़े :-दुनिया के 10 सबसे स्वादिष्ट खानों की लिस्ट जारी, भारत का स्थान जानकर चौंक जाएंगे| Top 10 best food in the world

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे