Chane ka Saag :घर पर बनाएं बिलकुल देशी तरीके से स्वादिष्ट और पौष्टिक चने के साग

Chane ka Saag :दोस्तों सर्दियों के मौसम में बहुत से हरे सब्जिया मिलती है ऐसे में चने का साग खाने का अपना एक अलग ही मजा है. चना हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है और यह हरी पत्तेदार सब्जियां खाने से हमारे बॉडी में खून भी बढ़ता है. इस टाइम पर मक्के या बाजरे की रोटी के साथ इसे खाने से इसका स्वाद का दोगुना मजा आता है. अगर इसके साथ में गुड़ भी तो इस देसी स्वाद का एक अलग ही आनंद आता है. तो आइए जानते हैं कि इस मजेदार चने के साग को देसी तरीके से किस तरह बनाया जाता है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

चने के साग बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  1. चने का साग – 1/2 किलो (डंठल हटाकर, साफ और बारीक कटा हुआ)
  2. तेल – 2-3 टेबलस्पून
  3. जीरा – 1/2 टीस्पून
  4. लहसुन – 6-8 कलियां (बारीक कटी हुई)
  5. अदरक – 1 इंच टुकड़ा (बारीक कटा हुआ)
  6. हींग – 1 चुटकी
  7. हल्दी पाउडर – 1/2 टीस्पून
  8. लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून (स्वाद अनुसार)
  9. धनिया पाउडर (वोरियेंतो पाउडर) – 1 टीस्पून
  10. नमक – स्वादानुसार
  11. गेहूं का आटा – 2 टेबलस्पून (वैकल्पिक रूप से चावल का आटा)
  12. पानी – आवश्यकता अनुसार (आटे का घोल बनाने और साग पकाने के लिए)

चने के साग को कट करे

Chane ka Saag

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 1/2 kg चने के साग को ले .और इसमें से आप चने के डंठल को निकाल कर सारे पत्तों को अलग कर ले .फिर इसको पानी से अच्छे से धोने के बाद आप इसको महीन महीन कट कर ले .

तड़का लगाये

Chane ka Saag

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले. और इसमें तेल डालकर इसको गैस पर रखकर गर्म करे ,तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें थोडा सा जीरा ,बारीक़ कटा हुआ लहसुन ,अदरक और हिंग को डालकर इसको थोडा सा भुन ले .इसको आप गोल्डन ब्राउन होने तक भुन ले .

साग को मिक्स करे

Chane ka Saag

इसके बाद आप इसमें चने के साग को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर ले .मिक्स करने के बाद आप इसको प्लेट में ढक दे और ढकने के बाद आप इसको 5 मिनट तक मीडियम आच पर पकने दे .

मसाले ऐड करे

Chane ka Saag

इसके बाद आप इसमें कुछ मसाले जैसे हल्दी पाउडर ,लाल मिर्च पाउडर ,वोरियेंतो पाउडर को डालकर इन सबको चने के साग के साथ अच्छे से मिक्स कर दे .फिर इसमें आप स्वाद के अनुसार नमक को डालकर इसको भी अच्छे से मिक्स कर ले .अच्छे से मिक्स करने के बाद आप इसको ढककर 2 मिनट के लिए और पका ले .

आटे का घोल ऐड करे

Chane ka Saag

इसके बाद आप 2 स्पून गेहू का आटा को ले और इसमें पानी को डालकर इसको अच्छे से घोल बना ले . और ध्यान रहे की घोल में लम्ब्स न बनी रहे. घोल बनाने के बाद आप इस घोल को चने के साग में डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे.और इसको थोड़े देर तक अच्छे से पका ले .

ध्यान दे – गेहू के आटे की जगह आप इसमें चावल के आटे का इस्तमाल कर सकते है.

सर्व करे

Chane ka Saag

इसके बाद अब आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट ,चटपटा और लाजवाब चने के साग बनकर तैयार हो चूका है .अब आप इसे सर्व कर सकते है .इसको आप रोटी ,चावल के साथ एन्जॉय कर सकते है.

टिप्स –

  • आप चने के साथ बथुआ का यूज़ कर सकते है.
  • आप इसको बनाने के लिए सरसों के तेल का इस्तमाल करे .
  • आप इसमें गेहू के आटे या फिर चावल के आटे का भी इस्तमाल कर सकते है.
  • आप इसमें एक बार और लहसुन और मिर्च का तड़का लगा सकते है.

इसे भी पढ़े ;-Matar puri recipe: सर्दियों में बनाएं ये टेस्टी और खस्ता ‘हरे मटर की पूरी’, जानें आसान रेसिपी और खास टिप्स

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे