Chane Ka Laddu: खून की कमी, कमजोरी और थकान का रामबाण इलाज, ये चने के लड्डू बनाएंगे हड्डियां मजबूत और दूर करेंगे दर्द!

Chane Ka Laddu Recipe :क्या दोस्तों आप भी कुछ अच्छा और हेल्थ से जुड़े रेसिपी को बनाने के बारे में सोच रहे है ?तो आज हम आपके लिए लेकर आये एक ऐसे लड्डू जिसको आप अपने घर पर आसानी से बना सकते है . इसका नाम है “चने का लड्डू” . यह लड्डू बनाना बहुत आसान होता है . अगर आपको खून की कमी है यह बहुत जादा कमजोरी हो तो आपके लिए यह लड्डू बहुत ही फायदेमंद होगा .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

अगर आपको दिन भर थकान रहती हो और हमेसा आलस से भरा रहता हो . तो आपको यह लड्डू जरुर खाना चाहिए .सर्दी हो या गर्मी इसे आप सभी मौसम में खा सकते है . बच्चे हो या बड़े कोई भी इसे खा सकते है यह बहुत ही ज्यादा हेल्दी है .

इस लड्डू में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह हड्डियों के लिए काफी अच्छा माना जाता है .अगर आपकेशारीर में खून की कमी है तो यह खून की कमी को भी पूरा करता है . तो दोस्तों अगर आप भी इस हेल्दी लड्डू को बनाना चाहते है तो आप हमारे इस पुरे रेसिपी को स्टेप बाई स्टेप फालो करे –

चने के लड्डू बनाने के लिए सामग्री-

  1. 250 ग्राम भुने चने
  2. 1 कप गेहू का आटा
  3. 50 ग्राम मखाने
  4. 2 स्पून देशी घी (मखाने भूनने के लिए)
  5. 1/2 कप देशी घी (गेहू का आटा भूनने के लिए)
  6. 3 स्पून खरबूजे के बीज
  7. 2 स्पून बादाम
  8. 2 स्पून काजू
  9. 1 स्पून किसमिस
  10. 1 और आधा कप देशी खांड (गुड़ का पाउडर या शक्कर)

विधि

चना और गेहू के आटे को तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप 250 ग्राम भुने चने को ले . फिर इसको मिक्सर जार में डालकर इसको महीन पिस ले . इसके बाद आप 1 कप गेहू के आटे को ले .

Chane Ka Laddu

मखाने को भुने

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसको गैस पर रखकर गर्म करे , कड़ाई गर्म हो जाने के बाद आप इसमें 50 ग्राम मखाने को डाल दे ,और इसके साथ आप इसमें 2 स्पून देशी घी को डाल दे और इसको अच्छे से भुन ले . भूनने के बाद आप इसको एक थाली में निकाल ले और इसको ठंडा होने दे .

Chane Ka Laddu

गेहू के आटे को भुने

इसके बाद आप उसी में 1/2 कप देशी घी को डाल दे , और इसको गर्म करे घी गर्म हो जाने के बाद आप इसमें गेहू के आटे को डालकर इसको अच्छे से भुन ले . इसको आप मीडियम आच पर लगातार चलाते हुए भुन ले .इसको आप गोल्डन कलर होने तक भुन ले .

Chane Ka Laddu

चने के पाउडर को ऐड करे

जब यह गोल्डन कलर में हो जाये तो आप इसमें भुने चने को डाल दे ,और इसके साथ 1/2 कप घी को डाल दे . और इन सबको अच्छे से मिक्स करके भुन ले .इसको आप एक सुनहरे कलर आने तक अच्छे से भुन ले .

Chane Ka Laddu

ड्राई फ्रूट को ऐड करे

इसके बाद आप इसमें कुछ ड्राई फ्रूट जैसे – 3 स्पून खरबूजे के बीज को डालकर इसको भी इसी के साथ अच्छे से भुन ले .इसके बाद आप इसमें 2 स्पून बादाम और 2 स्पून काजू को डाल दे और इसको भी इसी के साथ अच्छे से भुन ले .

Chane Ka Laddu

ठंडा होने के लिए निकाल ले और मखाने ऐड करे

इसके बाद आप इसको एक बड़े परात में निकाल ले , और इसको फैलाकर कुछ देर तक ठंडा होने दे .इसके बाद जब यह ठंडा हो जाये तो आप इसमें मखाने को कूटकर इसमें डाल दे , और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .इसके साथ आप इसमें 1 स्पून किसमिस को डाल दे और इसको भी अच्छे से मिक्स कर दे .

Chane Ka Laddu

देशी खाड ऐड करे

इसके बाद आप इसमें 1 और आधा कप देशी खाड को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर ले . मीठा आप इसमें अपने हिसाब से कम या जादा रख सकते है . इसके बाद आप इन सबको हाथो से अच्छे से मिक्स कर ले .

Chane Ka Laddu

ध्यान दे – जब यह पूरी तरह से ठंडा हो जाये तभी आप इसमें खाड को डाले .

लड्डू बनाये

इसके बाद जब यह अच्छे से तैयार हो जाये तो आप इसको हाथो में लेकर इसका गोलाकार लड्डू बना ले . इसका आकार आप अपने हिसाब से कम या जादा रख सकते है .

Chane Ka Laddu

सर्व करे

इसके बाद आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट और हेल्दी चने का लड्डू बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसे सर्व कर सकते है . इसको आप महीनो स्टोर करके रख सकते है . यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ साथ हेल्दी भी होता है .

Chane Ka Laddu

इसे भी पढ़े :-Egg Paratha recipe: भूल जाओ बोरिंग पराठा, मिनटों में बनाए लच्छेदार अंडा पराठा। एक बार खाएंगे तो बार-बार बनाएंगे

टिप्स –

  • इसमें आप चने के उपर छिलका उतार कर इसको पिस ले या फिर इसको आप दरदरा भी पिस सकते है .
  • इसको आप देशी धी के साथ ही भुने .
  • इसमें आप खाड के जगह आप मिस्री या चीनी पाउडर का इस्तमाल कर सकते है .
  • इसमें आप अपने हिसाब से कोई भी ड्राई फ्रूट मिला सकते है , या फिर नहीं भी डालेंगे तो यह काफी स्वादिष्ट लगेगा.
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे