Bread Potato Cheese: बच्चों के टिफिन के लिए झटपट ब्रेड नाश्ता, एक बार खिला के तो देखिए बच्चे रोज यही मागेंगे

Bread Potato Cheese Snacks Recipe In Hindi : दोस्तों क्या आप इस बरसात के मौसम मे बच्चों के लिए कोई ऐसा नाश्ता ढूढ़ रहे है , जो स्वादिष्ट, चटपटा और बनाने में आसान हो? तो आपको एक बार आलू चीज टोस्ट जरूर ट्राइ करनी चाहिए । इसे बनाना बहुत ही आसान है , ये कम सामग्री मे झटपट बनकर तैयार हो जाता है । तो अगर आप के पास समय कम है तो आप एक इसे जरूर ट्राइ करे । यह बच्चों से लेकर बूढ़ो तक सबको पसंद आएगा ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दोस्तों बरसात के मौसम मे अगर बच्चे घर पर हो, तो उन्हे हमेसा कुछ चटपटा खाने को चाहिए होता है । ऐसे मे यह हमारी जिम्मेदारी बनती है की बच्चों को बाहर का कुछ चटपटा देने के बजाय, घर पर ही कुछ ऐसा नाश्ता बनाए जो चटपटा होने के साथ हेल्थी भी हो, ऐसे मे आप इसे नाश्ते को बनाकर बच्चे को खिला सकता है। इसके साथ ही आप इसे नाश्ते को बच्चों के टिफ़िन मे भी दे सकते है । यकीन कीजिए यह नाश्ता बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आएगा । अगर आप इसे नाश्ते को बनाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे ।

सामग्री –

  • 4-5 उबले हुए आलू
  • 1 चीज का टुकड़ा
  • स्वादानुसार नमक
  • 1 स्पून चिली फ्लेक्स
  • 1 स्पून अजवाइन
  • ब्रेड के स्लाइस (जरूरत के अनुसार)
  • 1 स्पून मैदा
  • घी (फ्राई करने के लिए)
  • पानी (मैदा का पेस्ट बनाने के लिए)

आलू का डो तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है। इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप उबले हुए आलू को ले . और फिर इसको आप कद्दूकस कर ले . इसके बाद आप इसमें 1 चीज का टुकड़ा को ले और इसको भी आप कद्दूकस कर ले .

Potato Cheese Snacks

इसके बाद आप इसमें स्वाद के अनुसार नमक , 1 स्पून चिली फ्लेक्स , 1 स्पून अजवाइन को डालकर इसको आलू के साथ अच्छे से मिक्स कर दे ।

ब्रेड तैयार करे

इसके बाद आप ब्रेड को ले और इसके किनारे वाले भाग को कट कर ले . और फिर इस ब्रेड को आप बेलन की सहायता से पतला बेल ले . इस तरह से सभी ब्रेड को बेलकर आप तैयार कर ले .

Potato Cheese Snacks
– Bread Potato Cheese

ब्रेड पर डो को रखे

इसके बाद आप एक कटोरे में 1 स्पून मैदा को ले और फिर इसमें थोडा सा पानी डालकर इसका पेस्ट तैयार कर ले . इसके बाद आप आलू के डो को लेकर इस ब्रेड पर रख दे . और फिर ब्रेड के चारो किनारे पर मैदा का पेस्ट लगा दे .और फिर इसको एक किनारे से उठाकर दुसरे किनारे पर चिपका दे . इस तरह से आप सभी ब्रेड को बनाकर तैयार कर ले .

Potato Cheese Snacks

फ्राई करे

इसके बाद आप एक पैन को ले , और इसमें घी डालकर गर्म करे । घी गर्म हो जाने के बाद आप इसमें ब्रेड के नाश्ते को रखकर इसको सेलो फ्राई कर ले । इस तरह से आप सभी ब्रेड को रखकर फ्राई कर ले ।

Potato Cheese Snacks

सर्व करे

इसके बाद आप फ्राई करने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले और फिर इसको बिच में से कट कर ले , इस तरह यह देखंने में काफी अच्छा लगता है और फिर इसको सर्व करने से पहले आप इसके उपर चीज को ग्रेड करके डाल दे इससे यह काफी अच्छा लगता है ।

Potato Cheese Snacks
– Bread Potato Cheese

इसके बाद आप देखेंगे की आपका स्वादिष्ट , चटपटा और क्रिस्पी ब्रेड का नास्ता बनकर तैयार हो चूका है । अब आप इसे सर्व कर सकते है , इसको आप टोमेटो सास या हरी चटनी के साथ भी सर्व कर सकते है ।

इसे भी पढ़े :- Dal Bafle ki Recipe: अब उपले की जरूरत नहीं, घर पर गैस पे बनाएं बिहार का प्रसिद्ध क्रिस्पी और स्वादिष्ट बाफले

टिप्स –

  • आलू का डो बनाते समय अगर आप इसमें चीज का इस्तमाल करते है तो आपका नास्ता काफी स्वादिष्ट और चटपटा बनता है .
  • इसको आप सेलो फ्राई ही करे , क्युकि डीप फ्राई करने पर ब्रेड तेल ज्यादा सोखता है .
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे