Bhindi Pyaj ki Sabji:भिंडी प्याज की सब्जी मेरे तरीके से बनाकर देखिए , लोग मांग मांगकर खायेंगे!

Bhindi Pyaj ki Sabji Recipe In Hindi : तो दोस्तों अगर आपको स्वादिष्ट खाना बनाना है और आपको कुछ समझ नही आ रहा है तो, आपको आज का हमारा यह रेसिपी जरुर पढ़ना चाहिए . क्युकि आज के हमारे इस रेसिपी में आपको एक अलग ही स्वाद आने वाला है. जिसमे आपको चिकन का स्वाद भी मिल जायेगा. अगर आप भी कुछ इस तरह के नए डिश को बनाने के बारे में सोच रहे है, तो आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने आने वाली है . इस रेसिपी को आप अपने घर पर बहुत ही आसान तरीके से मिनटों में बना सकते है .

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

मै आपको बता दू की दोस्तों आज की हमारी यह रेसिपी आपके बहुत काम आने वाली है, इसको बनाना भी बहुत आसान न है. इस स्वादिष्ट रेसिपी का नाम है “भिन्डी प्याज की सब्जी ” इसको आप अपने घर पर रखे कुछ मसालों से ही आप इस स्वादिष्ट रेसिपी को आसानी से बना सकते है . यह खाने में बहुत ही जादा स्वादिष्ट और चटपटी लगती है .

भिन्डी प्याज की सब्जी के लिए आवश्यक सामग्री

  1. भिन्डी – 250 ग्राम
  2. प्याज – 2 मध्यम आकार के
  3. टमाटर – 2 मध्यम आकार के
  4. तेल – आवश्यकतानुसार
  5. हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
  6. जीरा – 1 चम्मच
  7. लहसुन की कलियाँ – 4-5
  8. अदरक – छोटा टुकड़ा
  9. गरम मसाला – 1/2 चम्मच
  10. मेथी दाना – 1/2 चम्मच
  11. हींग – एक चुटकी
  12. धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  13. लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  14. अमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच
  15. नमक – स्वादानुसार
  16. कसूरी मेथी – 1/2 चम्मच
  17. पानी – 1/2 कप

भिन्डी तैयार करे

तो दोस्तों बिना देर किये इस रेसिपी को बनाना स्टार्ट करते है इसको बनाने के लिए सबसे पहले आप भिन्डी को ले और इसको अच्छे से धो ले . फिर इसको छोटे छोटे टुकडो में कट कर ले .’

Bhindi Pyaj ki Sabji

प्याज और टमाटर तैयार करे

इसमें बाद आप प्याज को ले और इसको छिल ले .और इसो बड़े बड़े टुकडो में कट कर ले . इसके बाद आप टमाटर को और इसको भी मोटे मोटे टुकड़े में कट कर ले .

Bhindi Pyaj ki Sabji

भिन्डी फ्राई करे

इसके बाद आप एक कड़ाई को ले और इसमें तेल डालकर गर्म करे, तेल गर्म हो जाने के बाद आप इसमें कटी हुयी भिन्डी को डाल दे और इसके साथ आप इसमें थोडा सा हल्दी डालकर मिक्स कर दे और इसको अच्छे से फ्राई कर ले . 4 से 5 मिनट तक तलने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकाल ले .

Bhindi Pyaj ki Sabji

प्याज और टमाटर फ्राई करे

इसके बाद आप इसी तेल में कटे हुए प्याज को डाल दे . और इसको आप तेज आच पर भुने ताकि यह नर्म न हो जाये .2 से 3 मिनट भूनने के बाद आप इसमें कटे हुए टमाटर को डाल दे . थोड़े देर भूनने के बाद आप इसको एक प्लेट में निकल ले .

Bhindi Pyaj ki Sabji

पेस्ट तैयार करे

थोड़े से प्याज और टमाटर को आप कड़ाई में रहने दे इसके बाद आप इसमें 1 स्पून जीरा , 4 से 5 लहसुन की कालिया , थोडा सा अदरक का टुकड़ा और थोडा सा गरम मसाला को डाल दे और इसको प्याज टमाटर के साथ थोड़े देर भुन ले .थोड़े देर भूनने के बाद आप इसको भी एक प्लेट में निकाल ले .और फिर ठंडा होने पर इसको पिस ले .

Bhindi Pyaj ki Sabji

तड़का लगाये

इसके बाद आप इसी कड़ाई में थोडा सा तेल डाल दे और इसके साथ आप इसमें 1/2 स्पून मेथी , चुटकी भर हिंग और पिसे हुए मसाले को डाल दे और इसको अच्छे से भुन ले .

Bhindi Pyaj ki Sabji

मसाले ऐड करे

इसके बाद आप इसमें 1 स्पून धनिया पाउडर , 1 स्पून लाल मिर्च पाउडर , थोड़ी सी हल्दी ,1/2 स्पून अमचुर पाउडर ,स्वाद के अनुसार नमक को डालकर इसको मसालों के साथ अच्छे से मिक्स कर दे .

भिन्डी ऐड करे

इसके बाद आप इसमें आधा कप पानी को डाल दे और इसको मिक्स कर दे .इसके बाद आप इसमें भिन्डी को डाल दे और इसको मसालों के साथ अच्छे से मिलाकर 4 से 5 मिनट ढककर पका ले .

Bhindi Pyaj ki Sabji

प्याज और टमाटर को ऐड करे

इसके बाद आप इसमें भुने हुए प्याज और टमाटर को डाल दे ,और इसके साथ 1/2 स्पून गरम मसाला और थोड़ी सी कसूरी मेथी को डाल दे और इसको अच्छे से मिक्स कर दे .फिर इसको ढककर 1 से 2 मिनट तक पका ले .

Bhindi Pyaj ki Sabji

सर्व करे

अब आप देख्नेगे की आपका स्वादिष्ट और चटपटा भिन्डी प्याज की सब्जी बनकर तैयार हो चूका है अब आप इसको सर्व कर सकते है इसको आप रोटी ,पराठे के साथ एन्जॉय कर सकते है.

Bhindi Pyaj ki Sabji

टिप्स (Bhindi Pyaj ki Sabji)-

  • सबसे पहले आप भिन्डी को काटकर अच्छे से फ्राई कर ले .
  • प्याज और टमाटर को भी आप फ्राई कर ले .

इसे भी पढ़े :-Easy Nasta Recipe: सुबह की भूख मिटाने के लिए 5 मिनट में तैयार करें ये मजेदार आलू का नाश्ता, हर कोई मांगेगा रेसिपी

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे