Amla Juice Recipe: खांसी, जुकाम और कमजोरी से बचने का रामबाण उपाय – आँवले का जूस!

Amla Juice Recipe: हैलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे आपका स्वागत है। क्या आप भी बार-बार बीमार पड़ जाते है और आप अपना रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाना चाहते हैं? तो आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाली है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

दोस्तों, जैसा की अब शरदियों का मौसम शुरू हो चुका है, जिसमे खाशी, जुखाम और जकड़न जैसी बीमारियों का सामना हर एक को करना पड़ता है। जिसके लिए इम्यूनिटी पावर का मजबूत होना जरूरी हैं, जिससे आप नए-नए बीमारियों से आसानी से लड़ सकें। जिसके लिए आज मैं आप लोगों के लिए इम्यूनिटी बूस्टर आँवलें का एक नही हेल्दी जूस की रेसिपी को लेकर आई हूँ।

इम्यूनिटी बूस्टर सुपर हेल्दी और उतना ही टेस्टी आँवलें के अलग-अलग तरह के जूस स्किन को हेल्दी रखने मे बालों को मजबूती देने के लिए और आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए जितना फायदेमंद है। उतना ही शुगर के पेशेंट और जिन्हे बीपी का प्रॉब्लेम रहता है और जो कैंसर पेशेंट है उनके लिए भी यह उतना ही फायदेमंद है। तो चलिए बिना देरी किए आवलें का जूस बनाते हैं।

सामग्री

  • आँवला – 4
  • अदरक – 1 इंच का टुकड़ा
  • पानी – 2 से 3 ग्लास
  • काला नमक – 1/2 चम्मच
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • गुड़ (ग्रेड किया हुआ) या शहद – 2 चम्मच (स्वाद अनुसार)

विधि

आवलें को कट करें:

Amla Juice Recipe

आँवलें के दो ग्लास जूस बनाने के लिए सबसे पहले आप आँवलें को अच्छे से कट कर रेडी कर लीजिएगा। जिसके लिए आप पहले 4 आँवलें को लेकर उसे अच्छे से पानी के साथ साफ करने के बाद। उसे छोटे-छोटे टुकड़ों मे कट कर उसके अंदर के बीज को बाहर निकाल कर फेक दीजिएगा।

आँवलें को पीस लें:

Amla Juice Recipe

अब जब आपका आँवला कट कर के रेडी हो जाए तब आप उन आँवले को मिक्सर के जार मे ऐड कर दीजिएगा। जूस को और भी ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए आँवले के साथ ही मे, इसमे 1 इंच अदरक के टुकड़े को ऐड कर दीजिएगा। अब आप इसमे 1/2 ग्लास पानी को ऐड कर इसे अच्छे से पीस लीजिएगा।

जूस को छान लें:

Amla Juice Recipe

आँवले के पीसने के बाद आप उसी मिक्सर मे 2 ग्लास पानी को ऐड कर थोड़ा और ग्राइन्ड कर लीजिएगा। ताकि आँवला पानी के साथ अच्छे से मिक्स हो जाए। उसके बाद आप इस जूस को छलनी की मदद से छान लीजिएगा। जिससे आपका आँवले का जूस रेडी हो जाएगा।

नमक को ऐड करें:

Amla Juice Recipe

अब आप अपने जूस की टेस्ट को बढ़ाने के लिए अपने स्वाद अनुसार नमक, और इसके खट्टापन को दूर 1/2 काला नमक साथ ही मे इसमे 1/2 चम्मच काली मिर्च का पाउडर और 1 चम्मच नींबू का रस को ऐड कर मिक्स कर दीजिएगा।

गुड या शहद को ऐड करें:

अगर आपको आँवले का जूस ज्यादा कड़वा लगे तो आप इसमे ग्रेड किया हुआ गुड या फिर 2 चम्मच शहद को ऐड कर सकते हैं।

सर्व करें:

Amla Juice Recipe

अब आपका हेल्दी और इम्यूनिटी बूस्टर आँवले का जूस बनकर रेडी हो जाएगा। अब आप इसे अपने घर वालों को ठंड के मौसम मे नियमित रूप से सर्व कर उन्हे खासी जुखाम जैसी बीमारियों से आसानी से बचा सकते हैं। आँवला हमारे शरीर के लिए एक कवच की तरह काम करता है। जिसके लिए इसे आयुर्वेदा मे इसे अमृत कहा गया है। और 1 चम्मच नींबू का रस

इसे भी पढे : Aloo palak ki sabji: सिर्फ 3 स्टेप्स में बनाएं आलू पालक की चटपटी और पौष्टिक सब्जी, सर्दियों की स्पेशल डिश

टिप्स:

  • आप दाग धब्बे आँवले मत लीजिएगा।
  • आप आँवले को कम पानी के साथ ही पिसिएगा ताकि आँवला और अदरक आपस मे अच्छे से पीस जाए।
  • आप अपने जूस मे काली मिर्च का पाउडर जरूर से ऐड कीजिएगा जिससे की आपको खासी, जुखाम मे राहत पहुचा सके।
  • आप इसे और हेल्दी बनाने के लिए आप इसमे हल्दी, शहद को भी ऐड कर सकते हैं।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे