Aloo Pyaz ki Sabji: गेहूं के आटे से बनाए क्रंचीदार आलू-प्याज की मजेदार सब्जी, एकदम हटकर और सुपर टेस्टी रेसिपी

Aloo Pyaz ki Sabji: हैलो दोस्तों आपका मेरे इस नए रेसिपी मे स्वागत है। क्या आप भी झटपट से घर पे चटपटी सब्जी बनाना चाहते हैं? क्या आप भी लंच के लिए एक हल्की और टेस्टी सब्जी की रेसिपी के तलाश मे हैं? तो कोई न आज का यह रेसिपी आपके लिए ही होने वाली है।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

अब तक आपने आलू और प्याज की सब्जी कई बार खाई होगी। लेकिन आज तक आपने इस युनीक स्टाइल मे रेडी की हुई आलू की सब्जी नही खाई होगी। क्योंकि यह नॉर्मल सब्जी से हटकर क्रंचीदार सब्जी है, जिसके हर एक बाइट मे एक स्पेसल स्वाद और क्रंच मिलने वाला है। यह सब्जी खाने मे जितनी टेस्टी लगती है उतनी ही बनाने मे आसान होती है। इसे आप कुछ स्पेसल सामग्री के साथ घर पे ही आसानी से बना सकते हैं। तो चलिए बिना देरी किए इस सब्जी को बनाते हैं।

सामग्री

  • सफेद तील – 4 टेबलस्पून
  • मूंगफली – 4 टेबलस्पून
  • तेल – 4 टेबलस्पून
  • सरसों (राई) – 1 चम्मच
  • जीरा – 1 चम्मच
  • हींग – 1/2 चम्मच
  • अदरक लहसुन का पेस्ट – 1 चम्मच
  • प्याज – 1 कप (रफली कटा हुआ)
  • आलू – 2 (पिसेस में कटा हुआ)
  • हल्दी पाउडर – 1/2 चम्मच
  • कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • जीरा पाउडर – 1/2 चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर – 1/2 चम्मच
  • टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • नमक – स्वाद अनुसार
  • धनिया पत्ती – गार्निश के लिए
  • पानी – 1 कप (अगर ग्रेवी चाहिए)

विधि

तील और बादाम का पाउडर बना लें:

Aloo Pyaz ki Sabji

आलू प्याज की युनीक व सबसे अलग तरह की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन मे 4 tbsp सफेद तील व 4 tbsp मूंगफली को अच्छे से रोस्ट कर लीजिएगा। इन्हे तब तक रोस्ट कीजिएगा जब तक की तील चटकने न लगे।

जब तील चटकने लगे तब आप गैस को बंद कर इसे कुछ देर ठंडा कर लीजिएगा। और फिर इसे मिक्सर मे हल्का दरदरा पीस लीजिएगा। जिससे आपका तील और बादाम का पाउडर रेडी हो जाएगा।

तड़का लगा लें:

Aloo Pyaz ki Sabji

अब आप सब्जी को बनाने के लिए सबसे पहले एक कडक और मजेदार तड़का को लगा लीजिएगा। जिसमे आप पहले कढ़ाई मे 4tbsp तेल को ऐड कर गरम होने दीजिएगा। फिर आप उसमे 1 चम्मच सरसों, 1 चम्मच जीरा, 1/2 चम्मच हिंग और 1 चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट को ऐड कर इन्हे अच्छे से भून लीजिएगा। इन्हे केवल चटकने तक ही भुनिएगा।

प्याज को ऐड करें:

Aloo Pyaz ki Sabji

जब आपका तड़का लग जाए तब आप रफली कटे हुए 1 कप प्याज को ऐड कर इसे अच्छे से मिक्स कर दीजिएगा। फिर आप इसे ढक कर धीमी आंच पे कम से कम 4-5 मिनट के लिए पका लीजिएगा। जिससे प्याज ट्रैन्स्लूसेन्ट हो जाए।

ध्यान रहे: आप प्याज की मात्रा थोड़ा ज्यादा ही रखिएगा और प्याज को बारीक मत कटिएगा।

आलू को ऐड करें:

Aloo Pyaz ki Sabji

जब आपका प्याज पक जाए तब आप पिसेस मे कटे हुए 2 आलू को ऐड कर अच्छे से मिक्स कर दीजिएगा। फिर आप इसे ढक कर मीडियम आंच पे कम से कम 4-5 मिनट के लिए पका लीजिएगा। और हाँ इसे बीच-बीच मे चलाते जरूर रहिएगा नही तो यह जलने लगेगा।

ध्यान रहे: आलू की मात्रा प्याज की मात्रा से कम होनी चाहिए।

मसालों को ऐड करें:

Aloo Pyaz ki Sabji

जब आपका आलू और प्याज पक जाए तब आप इस सब्जी को चटक और मजेदार बनाने के लिए आप इसमे 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर, 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, 1 चम्मच धनिया पाउडर, 1/2 चम्मच जीरा पाउडर और 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर को ऐड कर दीजिएगा। अब आप इन मसालों को प्याज और आलू के साथ अच्छे से मिक्स कर दीजिएगा। अब आप इसे ढक कर 2-3 मिनट पका लीजिएगा ताकि मसालें अच्छे से पक जाएँ।

टमाटर को ऐड करें:

Aloo Pyaz ki Sabji

अब जब आपका मसाला पक जाए तब आप बारीक कटा हुआ 1 टमाटर और स्वाद अनुसार नमक को ऐड कर इसे भी ढक कर 2-3 मिनट पका लीजिएगा।

तील और बदामे के पाउडर को ऐड करें:

Aloo Pyaz ki Sabji

अब आप अपने सब्जी को क्रंची दार बनाने के लिए आप इसमे 3 चम्मच तील और बादाम का दरदरा पेस्ट ऐड कर दीजिएगा। अब आप इसे भी ढक कर कम से कम 2-3 मिनट पका लीजिएगा, जिससे आपकी सब्जी पक कर रेडी हो जाएगी।

नोट: अगर आपको सुखी और सब्जी चाहिए तो आप इसमे धनिया पत्ती ऐड कर इसे सर्व करे । लंच तथा टिफिन मे ले जा सकते हैं। अगर आपको ग्रेवी चाहिए तो आप नीचे के स्टेप फॉलो कीजिए:

पानी को ऐड करें:

Aloo Pyaz ki Sabji

इस सब्जी को ग्रेवी दार बनाने के लिए आप इसमे 1 कप पानी को ऐड कर अच्छे से मिला लीजिएगा। फिर आप इसे ढक कर मीडियम आंच पे कम से कम 2-3 मिनट तक उबाल लीजिएगा। जिसके बाद आप की सब्जी बनकर रेडी हो जाएगी।

इसे भी पढे : Dry Fruit Laddu: एक लड्डू खाए और प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए, बिना गुड़, बिना चीनी के बनाए ये ड्राई फ्रूट लड्डू

सर्व करें:

अब आप अपने इस क्रंची दार सब्जी को सर्व करने से पहले इसके ऊपर बारीक कटा हुआ धनिया पत्ती ऐड कर मिक्स कर दीजिएगा। फिर आप इसे पराठे, सलाद और चावल के साथ सर्व कर सकते हैं। जिसे खाते ही सब आपके इस युनीक आलू प्याज के सब्जी के दीवाने हो जाने वाले हैं।

टिप्स:

  • तील और बादाम को ज्यादा रोस्ट मत कीजिएगा नही तो इसका स्वाद जला हुआ आने लगेगा।
  • तील और बादाम के पाउडर को आप स्टोर करके महीनों तक रख सकते हैं और किसी भी सब्जी मे ऐड कर उसे क्रंची बना सकते हैं।
  • इस स्पेसल सब्जी मे आप प्याज की मात्रा आलू से ज्यादा रखिएगा।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे