इसे बनाने के लिए धनिया पुदीना, हरी मिर्च ,लहसुन ,अदरक, प्याज , चना दाल , चीनी , नमक , जीरा पउडर , चाट मसाला काला नमक ,आमचूर पाउडर , और थोड़ा सा पानी डालकर इसे अच्छे से पीसा जाता है
इसे बनाने के लिए हरा धनिया,पुदीना , हरी मिर्च , अदरक ,लहसुन , चना दाल, चीनी , स्वादनुसार नमक,चाट मसाला,काला नमक, जीरा पाउडर , नीबू रस, दही और बर्फ का टुकड़ा को डालकर पीसा जाता है फिर इसे दही डालकर मिक्स किया जाता जाता है
इसे बनाने के लिए ताजा हरा धनिया, तीखी वाली हरी मिर्च , लहसुन , कड़ी पत्ते ,पालक पत्ते, सैंडविच मसाला , नमक , ब्रेड, बर्फ टुकड़ा और पानी को डालकर पीसा जाता है । ध्यान दे इसे बनाते समय पुदीना का प्रयोग ना करे
इसे बनाने के लिए धनिया, हरी मिर्च, अदरक ,मूंगफली, दही, जीरा, नीबू का रस , सेध नमक , शक्कर , बर्फ का टुकड़ा और थोड़ा सा पानी डालकर इसे पीसा जाता है ।
इसे बनाने के लिए पीसा हुआ नारियल,भुनी हुई चने की दाल,ताजा धनिया, तीखी हरी मिर्च ,जीरा पाउडर , कली मिर्च पाउडर, नमक ,बर्फ का टुकड़ा और थोड़ा सा पानी डालकर इसे पीसा जाता है । फिर इसको तड़का लगाकर तैयार किया जाता है ।
इसे बनाने के लिए धनिया, पुदीना ,हरे प्याज के पत्ते, प्याज, लहसुन, अदरक , 5-6 तीखी हरी मिर्च , इमली , गुड़ , नमक ,चाट मसाला ,जीरा पाउडर, काला नमक, बर्फ का टुकड़ा और थोड़ा सा पानी डालकर इसे पीसा जाता है ।