तरबूज के छिलके को फेकने की गलती ना करे,बनाए ये कलरफुल टूटी फ्रूटी

image credit: pinterest

दोस्तों क्या आपको पता है की तरबूज के जिन छिलके को आप खाने के बाद फेक देते हो, उससे एक कलरफुल टूटी फ्रूटी बनाया जा सकता है । अब से आप इसे फेकने की गलती नहीं करोगे ।

image credit: pinterest

स्टेप  1 

Arrow

सबसे पहले तरबूज को साफ करके इसे छोटे-छोटे टूटी फ्रूटी के साइज़ मे काट लें

image credit: pinterest

स्टेप  2

Arrow

अब इन टुकड़ों को उबाल ले , तब तक उबले जब तक ये हल्का पारदर्शी न जाए ।

image credit: pinterest

स्टेप  3

Arrow

अब स्वादनुसार चीनी लेकर उबाल ले , चीनी घुल जाने के बाद इसमे तरबूज के टुकड़े को डालकर एक बार और उबाल ले ।

image credit: pinterest

स्टेप  4

Arrow

अब जब आपका टूटी फ्रूटी अच्छे से चीनी के साथ उबल जाए तब आप इसमे रंग को ऐड कर दीजिएगा।

image credit: pinterest

Arrow

इसके लिए चीनी के पानी के साथ इसे अलग कर ले और अलग-अलग कटोरे मे निकाल ले । फिर रंग को ऐड करे ।

image credit: pinterest

स्टेप  5

Arrow

जब टूटी फ्रूटी सभी रंगों को अच्छे से सोख लिया हो तब आप इसे छान कर धूप मे सूखा लीजिएगा।

image credit: pinterest

Arrow

रोज -रोज नए रेसपी आइडीया  के लिए व्हाट्सअप जॉइन करे ।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।