हमारे बारे में
momsrecipe.org मे आपका स्वागत है
क्या आपको माँ के हाथ का बना खाना याद आता है? मॉम्स रेसिपी पर, हमें घर के खाने की खुशी बाँटने पर गर्व है। यहाँ आपको ऐसी रेसिपीज़ मिलेंगी जो भारत के विभिन्न क्षेत्रों मे काफी प्रसिद्ध और उस छेत्र के पारंपरिक खान पान को दर्शाती है। चाहे आप स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन खोज रहे हों या मसालेदार मांसाहारी व्यंजन, हमारा उद्देश्य एक ऐसा समुदाय बनाना है जहां हर कोई खाना पकाने के प्यार में जुड़ सके।
Anjani Singh
मैं अंजनी सिंह, एक आम गृहिणी हूँ, और मै वर्षों से पारंपरिक और नए नए तरह के भोजन बनाती हुई आ रही हु। मै बहुत खुदकिस्मत हु जो भारत मे जन्मी क्योंकि भारत एक विविधताओ वाला देश है, जिस कारण मुझे अलग अलग तरह के व्यंजन बनाने और चखने का मौका मिलता है ।
“Mom’s recipe” के ज़रिए मैं आप सभी के साथ अपनी कला का अनुभव बाँटना चाहती हूँ। उम्मीद है कि यहाँ आपको वो सारे स्वाद मिलेंगे जो आपके दिल को छू जाएँ।