गर्मियों मे कच्चे आम से बनाए ये कमाल के रेसपी, मुह मे पानी आना तय

image credit: pinterest

Arrow

क्या खट्टी चीज़े देखकर मुह मे पानी आ जाता है?, फिर भी खाना पसंद है तो ये 8 प्रकार के रेसपी आपके लिए है, एक बार इन्हे जरूर ट्राइ करे ।

image credit: pinterest

कच्चे आम का सलाद 

Arrow

इसे बनाने के लिए बारीक कटी ककड़ी,गाजर, प्याज के साथ कटा हुआ कच्चा आम को नीबू रस, मिर्च और नमक के साथ मिलकर बनाए ।

image credit: pinterest

कच्चे आम की चटनी

Arrow

कच्चे आम को नरम होने तक पका के इसमे गुड़,अदरक, जीरा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर पका ले ।

image credit: pinterest

आइसक्रीम/पॉप्सिकल

Arrow

आम की आइसक्रीम बनाने के लिए कच्चे आम का गुदा मे पुदीने की पत्तियां,जीरा पाउडर ,काला नमक ,नींबू का रस और चीनी ब्लेंड करके  साचे मे जमा ले ।

image credit: pinterest

साल्सा

Arrow

कटे हुए आम को टमाटर, लाल प्याज ,नीबू के रस और नमक से साथ मिला कर इसे बनाया जाता है, इसे लोग चिप्स के साथ खाना पसंद करते है ।

image credit: pinterest

आम पन्ना

Arrow

ये सबसे प्रसिद्ध पेय है। इसे, उबले हुए कच्चे आम के गूदे को चीनी , नमक ,भुना जीरा और काले नमक के साथ पानी मे मिलकर बनाया जाता है ।

image credit: pinterest

कच्चे आम का चावल

Arrow

कद्दूकस किया हुआ आम, सरसों के बीज,करी पत्ते और हरी मिर्च के साथ पकाया जाता है , यह एक स्वादिष्ट, खट्टा और तीखा होता है

image credit: pinterest

कच्चे आम का आचार

Arrow

कद्दूकस किया हुआ आम, सरसों के बीज,करी पत्ते और हरी मिर्च के साथ पकाया जाता है , यह एक स्वादिष्ट, खट्टा और तीखा होता है

image credit: pinterest

Arrow

 रोज नए- नए रेसपी आइडीया के लिए हमसे जुड़े।  जुडने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे ।

image credit: pinterest

घर पर बनाए ये कुरकुरी पापड़ी केवल 5 मिनट मे ।