जब टाइम हो कम, तो बनाएं 30 मिनट में ये 5 मजेदार सब्ज़ियां
image credit: pinterest
पूरा दिन घर से ऑफिस का चक्कर लगाने के बाद, एक अच्छा डिनर तैयार करना मुस्किल हो जाता है , ऐसे मे आप 30 मिनट मे ये 5 स्वादिष्ट सब्जीया बना सकती है ।
image credit: pinterest
प्याज की सब्जी
इस रेसपी को बनाने के लिए प्याज को मसालेदार दही मे पकाया जाता है , इसे आप रोटी या चावल के साथ खा सकते है ।
image credit: pinterest
पनीर भुरजी
इस रेसपी को लगभग हर घर मे बनाया जाता है , ये बहुत ही स्वादिष्ट होता है। इसमे पनीर को टमाटर, प्याज और मसालों के साथ पकाया जाता है ।
image credit: pinterest
आम की सब्जी
इस स्वादिष्ट आम की सब्जी को बनाने में सिर्फ़ पाँच मिनट लगते हैं। यह एक सरल रेसिपी है जिसमें जीरा, मेथी के बीज, कलौंजी और मसालों का स्वाद डाला जाता है।
image credit: pinterest
लहसुनी भिंडी
भिंडी लोगों की पसंदीदा सब्जी है, इस रेसिपी में लहसुन डालकर इसे जल्दी से बनाया जाता है। हरी मिर्च, हल्दी पाउडर, कटा हुआ लहसुन, अमचूर पाउडर और गरम मसाला इसका स्वाद बढ़ाते हैं।
image credit: pinterest
चावल से बनाएं ये 5 सबसे स्वादिष्ट मिठाईयाँ, खाने के बाद निराश नहीं होंगे