एक ही आमलेट से बोर हो गए हैं? ट्राई करें ये 7 मजेदार अंडे की रेसिपी

image credit: pinterest

चीज ऑम्लेट टोस्ट 

Arrow

ये झटपट बनने वाला ऑम्लेट रेसपी है । इसे बनाने के लिए अंडे मे प्याज, शिमला मिर्च और मसाले को डालकर मिक्स करे। फिर ब्रेड के बीच के हिस्से को निकालकर बैटर डाले और तवा पर पकाये ।

image credit: pinterest

मेडिटेरियन ऑम्लेट  

Arrow

इसे बनाने के लिए पैन मे अलग-अलग  सब्जीओ को फ्राई करे , फिर अंडे के घोल मे कुछ मसाले को डालकर पैन मे पकाये, फिर सब्जीओ को आमलेट के एक तरफ रखकर फोल्ड करे ।

image credit: pinterest

स्पेनिश ऑम्लेट

Arrow

इसे बनाने के लिए पैन मे बारीक कटी आलू और प्याज को कूक करे, फिर अंडे मे डालकर कुछ मसाला ऐड करे । इसके बाद सबको मिक्स करके पैन मे पका ले ।

image credit: pinterest

बालसमिक अनियन ऑम्लेट

Arrow

इसे बनाने के लिए प्याज और टमाटर को पैन में बाल्समिक विनेगर के साथ फ्राई करे, फिर अंडे फेट और उसमे प्याज और टमाटर को ऐड करे,  और पैन मे डालकर पकाये । सब्जीओ को गोलाकर रखे ।

image credit: pinterest

फ्लफी ऑम्लेट 

Arrow

इसे बनाने के लिए अंडे को फोड़े फिर उसमे से व्हाइट पोर्शन और पिसे पोर्शन को अलग-अलग बाउल मे रखे, फिर दोनों को अच्छे से फेटे, फेटने के दोनों को मिक्स करे और मसाले डालकर पैन मे पका ले ।

image credit: pinterest

मग ऑम्लेट 

Arrow

इसे बनाने के लिए 3 अंडे ले, 1 पूरा अंडा और 2 अंडे का सफेद भाग , फिर मग मे डालकर इसमे मन पसंद सब्जीया और कुछ मसाले ऐड करे , फिर इसे ओवन मे रखकर कूक कर ले ।

image credit: pinterest

स्वीट ऑम्लेट 

Arrow

इसे बनाने के लिए अंडे मे 2 चम्मच चीनी ऐड करके मिक्स करे, फिर इसे पैन पर पका ले । फिर इसके ऊपर हनी,मूसेली और ड्राई फ्रूट डाले और सर्व करे ।

image credit: pinterest