5 Minute Indian sweet: बस 5 मिनट में और 2 चीजों से बनाएं ये अनोखी मिठाई, जिसे खाकर हर कोई करेगा तारीफ

5 Minute Indian sweet recipes: हैलो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आई हू सिर्फ 5 मिनट मे बनने वाली एक ऐसी यूनीक और इन्स्टेन्ट मिठाई की रेसपी जिसे आज से पहले आपने शायद ही कही देखा होगा । ये इतनी ज्यादा अलग तरीके की है और इतनी ज्यादा स्वादिष्ट है की इसे कोई भी खाएगा बिना तारीफ किए रह नहीं पाएगा ।

कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

5 Minute Indian sweet recipes

दोस्तों इस मिठाई की रेसपी को बनाने के लिए आपको न मावा की जरूरत पड़ेगी, न चाशनी की और न घंटों घंटों मेहनत करनी पड़ेगी । इसे आप केवल 1 चम्मच घी और 1/2 कप दूध से बना सकते है। तो देर किस बात की तो चलिए जानते है इसके बनाने के तरीके को ।

सामग्री:

विधि

दूध उबाले

तो दोस्तों इस मिठाई की रेसपी को बनाने के लिए सबसे पहले आप 1 पैन ले , फिर इसमे 1/2 कप दूध डाले ।यहा पर आप कच्चा दूध या पक्का दूध किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है । अगर आप कच्चा दूध ले रहे है तो आप इसे गैस पर रखकर उबाल ले , लेकिन अगर आप पक्का दूध ले रहे है तो आप दूध को गैस पर रखकर गुनगुना कर ले । दूध उबालने/ गुनगुना करने के बाद इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दे ।

गुड मिक्स करे

अब आप इसे गुड के साथ पकाये । इसके लिए सबसे पहले 1/2 कप गुड ले । आप गुड के जगह के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है । अगर आप के समूचा गुड है तो आप उसे चाकू की मदद से बारीक काट ले, ताकि दूध मे डालने पर जल्दी से घुल जाए ।

5 Minute Indian sweet recipes

इसके बाद जब दूध हाथ सहने जितना ठंडा हो जाए तब आप इसमे गुड को डाले । और फिर अच्छे से दूध के साथ मिक्स करे । फिर इसे 5 मिनट के लिए छोड़ दे , इससे गुड दूध मे अच्छे से घुल जाएगा ।

5 मिनट के बाद जब गुड अच्छे से घुल जाए , तब एक कड़ाई ले और इसमे दूध और गुड के घोल को छान ले । ताकि अगर इसमे कोई गुड के बड़े कड़ हो तो वो अलग हो जाए । अगर आप पाउडर गुड का इस्तेमाल कर रहे है तो आप इसे बिना छाने बना सकते है ।

5 Minute Indian sweet recipes

मिल्क पाउडर डाले

अब इसके बाद इसमे 1 कप मिल्क पाउडर डाले । फिर इसे अच्छे से मिक्स करे । याद रहे इस समय गैस ऑन ना हो । इसे बिना गर्म किए बिना मिक्स करे ताकि इसमे कोई लंब्स ना आए ।

5 Minute Indian sweet recipes

जब यह बिल्कुल अच्छे तरीके से यह मिक्स हो जाए तब उसके बाद ही इसे गैस पर चढ़ाए , और गैस को ऑन करे । गैस पर इसे चढ़ाने के बाद इसे चलाते हुए पकाये । याद रहे इसे लगातार चलाते हुए पकाये, नहीं तो ये तले मे चिपकने लगेगा ।

घी ऐड करे

जब मिक्स्चर गाढ़ा होने लगे और तले मे चिपकने लगे तब आप इसमे 1 चम्मच देसी घी डाले । और फिर से चलाते हुए पकाये । घी डालते है , तले मे चिपकना बंद हो जाएगा और डो की तरह इकट्टा होने लगेगा ।

5 Minute Indian sweet recipes

जब ये बिलकूल डो की तरह इकट्टा हो जाए और तले मे चिपकना बंद हो जाए तब आप गैस को बंद कर दे ।

मिठाई का आकार दे

गैस को बंद करने के बाद इसे फैलाकर ठंडा होने के लिए छोड़ दे । जब ये हल्का ठंडा हो जाए तब आप इसे हाथ से मसल का चिकना कर ले । अब आपके मिठाई का डो तैयार हो गया है , अब आप इसे अपने मनपसंद के अनुसार कोई भी आकार दे सकते है। आप इससे लड्डू बना सकते है, पेड़े बना सकते है । आप चाहे तो आप इसे बर्फ़ी का आकार दे सकते है ।

5 Minute Indian sweet recipes

दोस्तों इस मिठाई को बनने मे बहुत कम समय लगता है , और बहुत ही आसानी से बनता है । यह खाने मे बहुत ज्यादा स्वादिष्ट होता है । बच्चों को, मेहमानों को आप जिसे चाहे उसे खिला सकते है ये मिठाई खाने के बाद सब आप की तारीफ करने वाले है ।

इसे भी पढे : Healthy Evening Breakfast: रोज का वही नाश्ता और एक ही स्वाद से मन भर गया हो, तो यह नया टेस्टी नाश्ता जरूर बनाये

टिप्स

  • आप इस रेसपी को बनाने के लिए गुड की जगह गुड के पाउडर का इस्तेमाल कर सकते है ।
  • दूध मे गुड डालते समय ध्यान दे , दूध ज्यादा गर्म ना रहे वरना दूध फट भी सकता है ।
  • मिल्क पाउडर को मिक्स करते समय इसे गैस ऑन ना करे, इसे बिना गर्म किए मिक्स करे ताकि इसमे कोई लंब्स ना आए ।
  • दोस्तों इस मिठाई को बनाने के लिये मोटे तले के बर्तन के प्रयोग करे ।
  • अगर आप इसमे जमा हुआ देसी घी डाल रहे है तो आप इसमे 1/2 चम्मच ही डाले ।
कुकिंग ग्रुप से जुड़े Join Now

Leave a Comment

देखे